पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिलहाल गर्मा गर्मी का माहौल है क्योंकि इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दिखाना है तो पश्चिम बंगाल में कांटे का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच ही नजर आता है!
लेकिन इस बीच जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी बड़ा दावा कर दिया है उनका कहना है कि बंगाल के अंदर ममता बनर्जी की सरकार फिर से बनने जा रही है! यही नहीं बल्कि प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर बंगाल के अंदर बीजेपी सौ से ज्यादा सीटें जीत गई तो मैं अपना पॉलिटिकल रणनीति बनाना छोड़ दूंगा! प्रशांत किशोर ने टीएमसी के फिर से सत्ता में आने की बात भी कही है!
प्रशांत किशोर का दावा, बंगाल में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटें जीती तो छोड़ दूंगा रणनीति बनानाhttps://t.co/gFiiAnPboh#WestBengalelection2021 #westbengalelection #TMC
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) March 3, 2021
आखिर क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर बीजेपी बंगाल में 100 से अधिक सीटें जीतती है, तो मैं इस नौकरी को छोड़ दूंगा, मैं IPAC भी छोड़ दूंगा। मैं कुछ और करूंगा, लेकिन यह काम नहीं करूंगा। ” प्रशांत किशोर ने कहा है, “मैं यह काम बंद कर दूंगा। आज मैं जैसा हूं, वैसा नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा, “आप मुझे फिर से किसी अन्य पॉलिटिकल कैंपेन में नहीं देख पाएंगे!