जैसा की आप सब जानते हैं मिया खलीफा (Mia Khalifa) न तो भारत में वोट दे सकती हैं और न ही भारत की नागरिक हैं. इसके बावजूद उन्हें भले ही 400 से ज्यादा घायल दिल्ली पुलिस वालों के बारे में जानकारी न हो और शायद यह भी न पता हो की सिखों ने 2500 से ज्यादा टावर पंजाब में तोड़ डाले हैं. इसके बावजूद उन्होंने धरना स्थल पर बंद इंटरनेट को मानवाधिकार (Human Rights) का उल्लंघन बता दिया हैं.
इसी वजह से आज सोशल मीडिया पर मिया खलीफा जमकर ट्रेंड कर रही हैं. कुछ लोग उन्हें किसानों का हमदर्द बता रहें हैं तो कुछ लोग उसे उसका पुराना काम याद दिला रहें हैं. लेकिन इसी बीच अब सनी लियॉन (Sunny Leone) भी जमकर वायरल हो रही हैं. हालाँकि उन्होंने किसान मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि वह इसलिए वायरल हो रही हैं क्योंकि आज उन्होंने कई स्वादिष्ट व्यजंन का रिव्यु डाला हैं.
अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर करते हुए सनी लियॉन लिखती हैं की, “फूड रिव्यू….सेट पर टीम स्पिल्ट्सविला क्या खाती है, उसका एक नजारा…” इस वीडियो में आप सनी लियॉन को नान खाते हुए, दाल चावल खाते हुए देख सकते हैं और वह एक काउंटर पर जाती हैं जहाँ पहले आलू रखे हुए थे लेकिन जब तक सनी पहुँचती हैं वो भी ख़त्म हो चुके हुए होते हैं.
सनी लियॉन के इस फ़ूड रिव्यु को लेकर उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहें हैं और उनके इस वीडियो पर खूब प्यार दे रहें हैं. आपको बता दें की सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों स्पिल्ट्सविला (MTV Splitsvilla) की शूटिंग कर रही हैं और यह वीडियो भी इसी सेट का बताया जा रहा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्प्लिट्सविला का 13 वां सीज़न फरवरी 2021 से शुरू हो सकता हैं और इस बार भी इसके होस्ट सनी लियोन और रणविजय सिन्हा ही होंगे. स्प्लिट्सविला की इस बार केरल (Keral) के पूवर द्वीप के पास शूटिंग चल रही हैं. बताया जा रहा है की सनी लियॉन जल्द ही विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की एक्शन वेब सीरीज ‘अनामिका’ में भी नज़र आने वाली हैं.