26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर सीआईएसएफ के जवानों पर हमला करने के आरोपी आकाश प्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है! आकाश सिंह के ऊपर तलवार से जवानों के ऊपर हमला करने का आरोप है! अब ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली पंजाब और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही थी इसके बाद आकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया! बता दें कि अभी तक 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में 44 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 122 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 70 से पूछताछ की जा रही है!
वही उधर सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 2 महीनों से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार पर सिंघु बॉर्डर के नजदीक बैठक की है जिसके अंदर पांच से छह मुद्दों पर चर्चा की गई है और कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं! वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी के दिन 12:00 बजे 3:00 बजे तक चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है! संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि प्रदर्शन में आई नौजवानों को परेशान भी किया जा रहा है बेवजह उनकी पिटाई और गिरफ्तारी की जा रही हैं!
किसान मोर्चा के अनुसार 26 जनवरी के बाद से किसानों की कई ट्रैक्टरों वाहन को जप्त कर लिया गया है साथ ही बॉर्डर के आसपास की जगह पर पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है धरना स्थल पर बिजली और पानी की आपूर्ति और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है! ऐसे में अब संयुक्त मोर्चा ने इन सब के विरोध में फैसला लिया है कि 6 फरवरी को देश भर की मुख्य सड़कों पर दिन के 12:00 बजे से 3:00 बजे तक कोई भी गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी!