26 जनवरी को लाल किले पर क्या हुआ वह सबने देखा हैं. बाहर मीडिया थी तो तस्वीरें भी साफ़ दिखाई दे रही थी, लेकिन अंदर की वीडियो और तस्वीरें अब धीरे धीरे सामने आ रही हैं. पहले अपने देखा की कैसे तिरंगे को फेंक कर वहां सिख पंथ का झंडा लहरा दिया गया था, उसके बाद लाल किले के अंदर जमकर तोड़ फोड़ की गयी थी.
लेकिन अब जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह इससे भी शर्मनाक हैं क्योंकि सिख अन्नदाता लाल किले की दीवारों पर पेशाब करते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल ट्वीटर यूजर ‘बीफटिंग फैक्ट्स’ द्वारा एक वीडियो जारी किया गया हैं, इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे सिख अन्नदाता लाल किले की दीवारों पर पेशाब कर रहें हैं.
इस वीडियो के कमेंट में देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे मुस्लिम और सिख इस वीडियो की निंदा नहीं कर रहे बल्कि वह इस वीडियो का आनंद लेते हुए देशभक्तों को भावनाओं के साथ खेल रहें हैं. यहाँ तक की कुछ सिख और मुस्लिम तो कमेंट में देश के चुने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर पेशाब करने की सलाह दे रहें हैं.
जो व्यक्ति इस वीडियो को बना रहा हैं वो भी इस वीडियो में यही कह रहा हैं की, “हम मोदी के मुँह में पेशाब करेंगे.” पंजाब के ऐसे अन्नदाताओं की मानसिकता पर जब सवाल खड़े होते हैं तो यह फिर उसे अपने धर्म का अपमान बताने से भी नहीं कतराते. यानी गाली खाने वाली गलती करेंगे और गाली खाने के बाद इसे सिख धर्म का अपमान बता देंगे.
https://twitter.com/BefittingFacts/status/1354699067813634052
फिलहाल जिस व्यक्ति ने पोल के ऊपर चढ़कर भारतीय तिरंगे को उतार कर, सिख पंथ का झंडा फहराया था उसकी पहचान हो चुकी हैं. वह पंजाब के तरन-तारन जिले का रहने वाला हैं और फिलहाल अपने पुरे परिवार के साथ कहीं छुपा हुआ हैं. सरकार ने उसपर UAPA की धारा के साथ लुक-आउट का नोटिस जारी कर रखा हैं.