आज रात को बलपूर्वक गाज़ीपुर बॉर्डर करवा दिया जाएगा खाली: योगी का आदेश

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है की जिन जिलों में और जिन सड़कों पर यह प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हुए हैं. उन सभी जगहों को तुरंत खाली करवा दिया जाए. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया हैं और दिल्ली पुलिस भी बॉर्डर खाली करने के आदेश दे चुकी हैं.

पुलिस की तरफ से लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और जगह खाली करने के निर्देश दिए जा रहें हैं. उसके बाद पुलिस का कहना है की हम सुबह तक लाठी-डंडे की मदद से यह रस्ते खाली करवा लेंगे. दरअसल हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आस पास के कई गांव इस आंदोलन की वजह से सील थे, उनकी सड़कों पर धरना चल रहा था.

इस वजह से वो पहले भी इस धरने को बंद करने के लिए या फिर सड़क से हटने के लिए कह रहे थे ताकि स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी न हो. अब क्योंकि स्थानीय लोगों को पुलिस का साथ मिल चूका है तो स्थानीय लोग भी खुलकर इनके विरोध में आ गए हैं. वह खुद पुलिस को इनपर कार्यवाही करने के लिए कह रहें हैं और पुलिस का साथ देने की बात कर रहें हैं.

पुलिस ने राज्य की कई सरकारी बसों की व्यवस्था कर दी है ताकि जो बिना लाठी खाए जाना चाहता हैं वो बस में बैठकर जा सकता हैं. जो लोग नहीं उठेंगे उन्हें जबरन उठा दिया जाएगा उधर राकेश टिकैत का कहना है की अगर पुलिस ने ग़ाज़ीपुर धरने में कुछ किया तो मैं यही फांसी लगा लूंगा.

यह बात उसने रोते हुए कही हैं, लेकिन योगी सरकार ने राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के लिए उसको और उसके साथियों पर UAPA लगा दिया हैं. कुछ मिनटों में पुलिस उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर सकती है और लाठीचार्ज करते हुए सभी बॉर्डर्स कल या परसों तक खाली करवा दिए जाएंगे.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *