आपको राजदीप मैडिसन स्क्वायर गार्डन का सीन याद हैं? जब राजदीप को भीड़ ने इतना गुस्सा दिला दिया था की उन्होंने कैमरा के सामने अपनी जैकेट उतारते हुए भीड़ में खड़े एक व्यक्ति को मुक्का मारने की कोशिश की थी. हालाँकि उस समय किसी ने भी ‘राजदीप दलाल है’ जैसे नारे नहीं लगाए थे.
दो दलालों की लड़ाई में पीटा गया बडा दलाल!!😂😂😂😂 pic.twitter.com/wr3s77xsEt
— आलू बोंडा (modi ka parivar) (@ek_aalu_bonda) January 28, 2021
अब वैसा ही एक वीडियो दुबारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे लोग ये दलाल है… दलाल… दलाल… कहते हुए चीला रहें हैं. वीडियो कहाँ का है और कब का हैं फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे कृषि कानूनों के विरोध में बैठे लोगों से सवाल जवाब करने के समय का बताया जा रहा हैं.
एक प्रोडी ट्विटर अकाउंट ‘आलू बोंडा’ द्वारा यह वीडियो डाला गया है और साथ में लिखा है की, “दो दलालों की लड़ाई में पीटा गया बड़ा दलाल!” इस वीडियो में आप देख सकते हैं की राजदीप लोगों के उलझते हुए कह रहें हैं की, “आप मुझे मत बताइए, मेरा चेहरा मेरा आईना है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.. मैं मेरे पत्रकार…”
शैफाली वैद्य नाम की महिला ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा की, “एक चीज जो प्रदर्शनकारियों ने सही की. दलाल को पहचान लिया.” दरअसल राजदीप ने दिल्ली में सिखों द्वारा किए गए तांडव के बीच तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर में हुए हादसे का शिकार को पुलिस की गोली का शिकार किसान बता दिया था.
इस खबर के ठीक बाद दिल्ली में पुलिस पर हमले तेज़ हो गए, गुसाई भीड़ पुलिस वालों पर तलवारों से वार करने लगी. इसी घटना के बाद इंडिया टुडे ने भी राजदीप सरदेसाई की एक महीने की तनख्वा काट ली और उसे दो हफ्ते तक कोई शो न करने को कहा. लेकिन लोग ट्विटर पर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं, देखना यह होगा की गिरफ्तारी होगी या नहीं.
JUST IN : Alleged Journalist Rajdeep Sardesai quits India Today
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 28, 2021
अब खबर है की राजदीप सरदेसाई इंडिया टुडे द्वारा एक महीने की सैलरी काटने और 2 हफ्ते एयर ऑफ करने से नाराज़ हैं और उन्होंने इंडिया टुडे को अलविदा कह दिया हैं. इस बात की जानकारी ट्विटर हैंडल @MeghUpdates पर देखने को मिली. लोगो जानना चाहते हैं की क्या सच में उन्होंने छोड़ा हैं या फिर उन्हें निकाल दिया गया हैं.