Viral Video Rakesh Tikait asking Farmer to bring Lathi and Dande: 26 जनवरी को किसानों के द्वारा दिल्ली की सड़को से लेकर लाल किले तक मची उत्पात के बाद अब किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है! जिस वीडियो के अंदर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसानों से लाठी डंडा साथ रखने की बात कर रहे हैं! साथ ही किसान नेता यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि किसानों से उनकी जमीनों को छीन लिया गया है सरकार मान नहीं रही है और अब सब आ जाओ अपनी जमीन नहीं बच रही!
वही एक तरफ कुछ किसान नेताओं ने दिल्ली में हुए उपद्रव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो कुछ का कहना है कि उनका उपद्रव करने वालों से तो कोई लेना-देना ही नहीं और ना ही वह लोग उनके संगठन से हैं! इसी बीच राकेश टिकैत ने भी कल एक ट्वीट किया था जिसने सबको हैरान कर दिया था! राकेश टिकैत ने किसानों को रैली की सफलता के लिए बधाई दे दे डाली! यही नहीं बल्कि उन्होंने इस पूरे आंदोलन को शांतिपूर्ण और सफल ट्रैक्टर परेड बताया!
लेकिन अब राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है जो कि 21 जनवरी का बताया जा रहा है इस वीडियो के अंदर राकेश टिकैत ने किसानों को लाठी डंडे साथ लाने की बात कही है! यही नहीं बल्कि लाठी-डंडे लाने की बात करने के बाद राकेश टिकैत कह रहे हैं कि समझ जाना! आखिर वह किसान को क्या समझाना चाहते हैं?
इस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि किसान के नेता राकेश टिकैत किसानों से कह रहे हैं कि यहां आओगे बातचीत चल रही है ठीक-ठाक आना पांच साथ दिन का राशन पानी लेकर आओ सरकार मान नहीं रही है सरकार टेडी पड़ रही है झंडा भी ले आना लाठी-डंडे भी समझ जाना सारी बातें ठीक है! झंडा तिरंगा भी लगा लेना उसमें आ जाओ बस! अब बहुत हो गया!