राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगे हुए सिंघु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान के कुछ समूह ने मंगलवार को पुलिस के अवरोधक को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए! यहां पर किसान कई दिनों से केंद्र के द्वारा लाए गए नए कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं! इस मामले पर अधिकारियों के अनुसार सूचना मिली है कि सुरक्षाकर्मियों के काफी समझाने के बावजूद भी किसानों के कुछ समूह मानने को तैयार नहीं है और पुलिस के द्वारा लगाए गए अवरोधक को तोड़कर आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ने लग गए!
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की और कहा है कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म हो जाने के बाद उनको दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति मिल जाएगी! लेकिन उसके बावजूद सुबह 10:30 किसानों का एक जत्था संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों ने उनकी फूलों से बौछार कर स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों से इनकी तनातनी भी हो गई!
#WATCH Protestors push through police barricading on Delhi-Meerut Expressway near Pandav Nagar#FarmLaws pic.twitter.com/X452wvwBZ6
— ANI (@ANI) January 26, 2021
जिसके चलते संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से किसानों को अलग अलग करने पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया तो वहीं दिल्ली के मुकरबा चौक पर किसानों को एक पुलिस वाहन के ऊपर सवार होकर बैरिकेडिंग हटाते हुए भी देखा गया है! इसके साथ ही किसानों ने पांडव नगर के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस बैरिकेडिंग को धकेल कर गिरा दिया!
#WATCH Farmers climb atop a police water cannon vehicle at Sanjay Gandhi Transport Nagar in Delhi pic.twitter.com/8W0EFjaeTb
— ANI (@ANI) January 26, 2021