वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग प्लान और ऑफर्स पेश करती रहती हैं. पहले यह स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आदि किफायती दाम पर डिस्काउंट के साथ देते थे फिर मोदी सरकार (Modi Government) ने ऐसी ऑफर्स पर रोक लगा दी जिससे ऑफलाइन दुकानदारों को नुक्सान न झेलना पड़े. अब बैंक ऑफर्स के जरिए E-com Sites अपने ग्राहकों को लुभाने में लगे हुए हैं.
आपने देखा होगा की फ्लिपकार्ट पर अगर आप एक्सिस बैंक के ‘फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड’ से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक के रूप में मिलता हैं. वहीं अलग अलग समय पर HDFC, ICICI, AU Bank, SBI भी अलग अलग ऑफर लेकर आते रहते हैं. कारण सिर्फ एक है ग्राहक को घर बैठे सस्ती चीजें मुहैया करवाना.
अब फ्लिपकार्ट ऐसी ऑफर लेकर आया है की आपका फ़ोन मानों फ्री ही हो जाएगा. फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर का नाम ‘फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्रोग्राम’ रखा हैं, इस ऑफर के जरिए एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस (Subscription Based Service) लेनी होगी. अगर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने वक्त 12 महीने या 18 महीने की यह सर्विस लेता है तो सर्विस की अवधि ख़त्म होते ही आपको मोबाइल की पूरी रकम लौटा दी जाएगी.
यह गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज कुल तीन प्रकार के स्मार्टपैक हैं, ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी स्मार्टपैक सब्सक्राइब कर सकता हैं. यह सर्विस 399 से शुरू होती है और इसके बदले में ग्राहक को SonyLIV, Zee5 Preimum, Voot Select, Zomato Pro जैसी एप्लीकेशन में फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं.
अगर ऑफर प्लान की बात करें तो गोल्ड में आपको 100 प्रतिशत, सिल्वर में आपको 80 प्रतिशत और ब्रॉन्ज़ में आपको 60 प्रतिशत आपके द्वारा खरीदे गए मोबाइल का मनीबैक मिलता हैं. उदाहरण के लिए अगर आप 10000 का फ़ोन लेने और साथ में गोल्ड प्लान लेते हैं तो आपको 10000 रूपए, सिल्वर प्लान लेने पर 8000 रूपए और ब्रॉन्ज़ प्लान लेने पर 6000 रूपए मनी बैक मिल जाएगा.
शर्त यह है की आपको प्लान के ख़त्म होते ही जिसकी अवधि 12 से 18 महीने हैं, आपको अपना फ़ोन फ्लिपकार्ट को वापिस लौटना होगा. वापिस लौटाते समय आपका फ़ोन वर्किंग कंडशिन (Working Condition) में होना चाहिए और इसपर आईएमईआई नंबर (IMEI Number) साफ़ दिखना चाहिए जो आपके पास आये फ्लिपकार्ट बिल पर भी होगा. यह ऑफर Realme, Poco, Samsung, Redmi, Motorola, Infinix, Oppo, Vivo और अन्य जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर लागु है.