चीनी सरकार और जैक मा (Jack Ma) के बीच का विवाद किसे नहीं पता होगा, लेकिन यह मामला तब गंभीर रूप से ज्यादा उठा जब पता चला की अलीबाबा (Alibaba) के मालिक जैक मा काफी समय से गायब हैं. दुनिया भर में इस बात को लेकर चर्चे थे लेकिन चीनी सरकार (Chinese Government) और जैक मा के करीबियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलना सही नहीं समझा.
अब एक वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) में जैक मा के सामने आने की खबर आ रही हैं, इस खबर के साथ ही होंग-कोंग स्टॉक मार्किट (The Stock Exchange of Hong Kong Limited) में रजिस्टर अलीबाबा की कंपनी का भाव आज छह फीसदी तक बढ़ गया. जो पिछले काफी समय से उनके लापता होने की खबर के चलते गिर रहा था. गौरतलब है की अक्टूबर 2020 के बाद से ही उन्हें किसी भी सार्वजानिक कार्यकर्म में नहीं देखा गया था. ऐसे में कुछ लोग इसे चीनी सरकार के साथ हुए विवाद से भी जोड़कर देख रहे थे.
इस बारे में सबसे पहले खबर चीनी न्यूज़ एजेंसी ग्लोबल टाइम्स (Global Times) द्वारा दी गयी, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया की, “इंग्लिश टीचर से उद्योगपति बने अलीबाबा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन जैक मा युन ग्रामीण अध्यापक थीम वाले स्पेशल वेलफेयर प्रोग्राम में वीडियो लिंक के जरिए नज़र आए. अलीबाबा ग्रुप के सख्त नियामक जांच के के घेरे के बाद वह पहली बार से पब्लिक में नज़र आए हैं.”
पहले जैक मा बहुत ही जोश के साथ अपनी बात रखते थे, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते है की वह बहुत ज्यादा थके हुए नज़र आ रहें हैं. उन्होंने कहा की अब वह उम्र के इस पड़ाव में परोपकार के कामों में ज्यादा समय देना चाहते हैं. अक्टूबर 2020 की शुरुआत में जैक मा ने चीन के बैंकों की आलोचना की थी, जिसके बाद चीनी सरकार ने इसे सरकार के ऊपर हुए हमले के तर्ज़ पर लिया.
जिसके बाद अलीबाबा की तमाम कंपनियों पर जांच बैठा दी गयी, उनकी कंपनी के IPO पर रोक लगा दी गयी अगर यह IPO मार्किट में आता तो इसे एशिया का सबसे बड़ा IPO (Initial Public Offering) होता. इसके साथ ही चीनी सरकार ने उनके चीन (China) से बाहर जाने स भी रोक लगा रखी हैं. जिसके बाद वह नज़र आना बंद हो गयी और इसी के साथ जैक मा से जुडी सभी कंपनियों के शेयर गिरने शुरू हो गए.