जन्मदिन के दिन आज कल के युवा क्या करते हैं? दोस्तों के साथ पार्टी, शॉपिंग, काम से छुट्टी, परिवार के साथ समय बिताना, घूमने जाना या फिर धार्मिक स्थान पर जाना. लेकिन भारत में एक ऐसा युवक भी है, जिसने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर वह कारनामा कर दिखाया जो शायद आज तक किसी युवक ने ना किया हो.
यह युवक उन 15 बच्चों के परिवारों के लिए भगवान् से कम नहीं हैं जिनके बच्चों की सर्जरी का सारा खर्च अपनी पत्नी के जन्मदिन पर इस युवक ने उठा लिया हो. अब क्योंकि यह खबर अच्छी थी तो मीडिया ने भी इस खबर को कवर करना जरूरी नहीं समझा. खैर इस युवक का नाम जयसिंह जैन (Jai Singh Jain) और उनकी पत्नी का नाम टीना जैन (Tina Jain) हैं.
टीना जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की मैं काफी सौभाग्यवती हूँ की मुझे पति के रूप में जयसिंह जैन मिले. उन्होंने कहा की जब मुझे पता चला की जयसिंह जैन ने मेरे जन्मदिन पर 15 बच्चों की सर्जरी करवाने का खर्च उठाया है तब से ही मैं बहुत खुश हूँ. हालाँकि उन्होंने कहा की यह पहली बार नहीं हैं, इससे पहले भी जयसिंह जैन उन बच्चों का फ्री इलाज़ करवाते रहें हैं जिनके जन्म से ही कटे हुए होंठ, पेट की समस्या या फिर सफ़ेद दाग होते थे.
उन्होंने कहा की इस साल कोवीड की वजह से अमेरिका से डॉक्टर सुप्रिया दीक्षित (Supriya Dixit) भारत नहीं आ सकी, इसलिए ऐसे बच्चों की सर्जरी होना मुमकिन नहीं था. जिसके बाद जयसिंह जैन को मुंबई की एक गायिका पलक मुछाल (Palak Muchhal) के प्रोजेक्ट का पता चला जो हार्ट से जुडी समस्याओं से जूझ रहें बच्चों की सर्जरी करती हैं.
बस फिर क्या था जयसिंह जैन सीधा मुंबई के लिए रवाना हुए और उन्होंने गायिका पलक मुछाल से मुलाकात कर 15 बच्चों की सर्जरी का खर्च उठाने का निर्णय किया. जयसिंह जैन ने बताया की अभी 5 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है और रविवार तक अगले 10 बच्चों की भी सर्जरी पूरी हो जाएगी. इस तरह से कुल 15 बच्चे अपनी हार्ट से जुडी समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे. जयसिंह जैन की पत्नी ने कहा की इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है की आपका पति आपके जन्मदिन पर 15 बच्चों को नया जीवनदान देदे.