3300GB data and superfast internet speed in the cheap plan of telecom company BSNL, 5G is also free, and all this..: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कई बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बेहद किफायती FTTH ब्रॉडबैंड प्लान हैं, जिनमें 3300GB तक डेटा मिलता है। कंपनी के इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इनमें 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इतना ही नहीं, इनमें से कुछ प्लान्स में आपको Sony Liv Premium, G5 Premium और Voot Select जैसे लोकप्रिय OTT ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं डिटेल्स। बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री किराए पर दिया Amitabh Bachchan ने अपना आलीशान घर, किराया जानकार रह जायेगे दंग….
BSNL के 449 रुपये और 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी को अपने 449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए कुल 3300 GB डेटा मिलता है। प्लान में दी जाने वाली इंटरनेट स्पीड 30Mbps है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ आता है। कंपनी के 599 रुपये के फाइबर बेसिक प्लान में 60Mbps स्पीड पर 3300GB डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps हो जाती है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में भी कंपनी पूरे देश में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश कर रही है। ये प्लान फाइबर बेसिक का हिस्सा हैं और इसलिए इन्हें लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब नहीं किया जा सकता है। इन प्लान्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन का ही विकल्प मिलेगा।
BSNL 749 और 799 प्लान
749 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से 100GB डेटा मिलेगा। कंपनी के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें Sony Liv Premium, G5 Premium, Voot Select, BSNL SimenaPlus और Yupp TV के अलावा और भी कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। वहीं अगर कंपनी के 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह भी आपके डेटा यूसेज के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 100Mbps स्पीड पर 3300GB डेटा मिलेगा।