भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जमीन से आसमान तक का सफर अपने क्रिकेट करियर में तय किया है। वे दिल्ली के एक साधारण परिवार से क्रिकेट की दुनिया में आए थे और आज के दिन उनकी कुल संपत्ति करीब 950 करोड़ रुपए यानी लगभग 127 मिलियन यूएस डॉलर है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 166 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी वे ऐड प्रमोशन से करोड़ों रुपए कमाते हैं। इसके अलावा उनके खुद के भी बिजनेस एनडॉर्समेंट हैं जिससे उन्हें साल भर में तकरीबन 180 करोड़ रुपए की कमाई होती है।
इसके अलावा विराट कोहली बीसीसीआई के ए+ ग्रेड में शामिल हैं। उनको भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, एक वनडे मुकाबले के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।
वहीं आईपीएल के पिछले सीजन तक जो हाल ही में संपन्न हुआ है उसके मुताबिक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे। हालांकि इस सीजन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था। उन्हें सालाना आईपीएल में 17 करोड़ रुपए मिलते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। 11 दिसंबर को इटली के मिलान शहर के एक 700 साल पुराने ऐतिहासिक रिसॉर्ट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
2019 में विराट कोहली की कुल कमाई तकरीबन 252.72 करोड़ रुपए थी। उनकी कुल संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की बात करें तो वे करीब 390 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। विरुष्का कुल तौर पर करीब 1300 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
अनुष्का शर्मा के पास भी है 220 करोड़ की नेटवर्थ
विराट कोहली की 390 करोड़ की संपत्ति के साथ अब तो अनुष्का शर्मा की कमाई भी जुड़ जाएगी। अनुष्का शर्मा फिलहाल एक फिल्म साइन करने के लिए 5 करोड़ रूपये लेती है, इसके अलावा अनुष्का ब्रांड एनडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रूपये लेती हैं। वहीं अनुष्का शर्मा के पास 36 करोड़ रूपये के उनके पर्सनल इन्वेस्टमेंट हैं और 5 करोड़ की लग्जरी कारें हैं तो कुल मिलाकर अनुष्का शर्मा के पास 220 करोड़ की नेटवर्थ है।