अब तो कुछ भी हो जाए 2024 से पहले आंदोलन खत्म नहीं करेंगे: राकेश टिकैत

बीजेपी सरकार शुरू से ही कह रही है की यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि राजनीती से प्रेरित आंदोलन हैं. इसका सबूत हमें भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार (7 दिसंबर,2021) के बयान से भी मिला, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है की हमारा प्लान 2024 से पहले आंदोलन ख़त्म करने का नहीं हैं.

जब एक मीडिया कर्मी ने पूछा की आप यह आंदोलन कब तक जारी रखेंगे राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा की, “तीन साल चलेगा यह आंदोलन, 2024 तक जारी रहेगा.” यानी साफ़ है की, इस आंदोलन का मकसद किसान बिलों को ख़त्म करवाने का नहीं बल्कि सरकार को अस्थिर करने का हैं.

यही नहीं सरकार के साथ किसान नेताओं से होने वाली सातवें राउंड की बातचीत में भी कोई हल नहीं निकला. शुरुआत में किसान नेताओं की मांग थी की हमने लिखित रूप में MSP ख़त्म नहीं होगी दें, सरकार ने बात मंजूर की. फिर किसान नेताओं ने कहा की किसानों को अदालत जाने का प्रावधान दीजिये, सरकार ने यह बात भी मान ली.

फिर किसान नेताओं ने कहा की हमारे बिजली के बिल माफ़ हों, सरकार ने यह बात भी स्वीकार कर ली. फिर किसान नेताओं ने कहा की पराली जलाने पर आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज़ न हो सरकार ने उसमे भी बदलाव के लिए तैयारी कर ली. फिर अब किसान नेता खूम कर उसी बात पर आ गए की नहीं बिल ही रद्द किया जाए.

अगर बिल ही रद्द करवाना था तो पहले की मांगे क्यों रखी गयी? मतलब साफ़ है की यह मामले को आगे खींचना चाहते हैं. अभी सूत्रों के हवाले से खबर यह भी मिली है की अगर सरकार बिल रद्द कर भी दे तो यह हर प्रकार की फसल पर MSP लागु करने की मांग रखते हुए आंदोलन जारी रखेंगे.

यानी जो लोग सोच रहें हैं की सरकार बिल रद्द कर दे तो आंदोलन ख़त्म हो जायेगा ऐसा नहीं होने वाला. सरकार जैसे-जैसे मांगे मानती जाएगी यह आंदोलन वैसे-वैसे अलग-अलग मुद्दों पर बढ़ता चला जाएगा. यही नहीं फिलहाल खबर है की बीकेयू प्रमुख का कहना है की 26 जनवरी को ‘गणतंत्र दिवस परेड’ के दौरान ‘ट्रैक्टर मार्च’ निकाल कर दिल्ली में संसद भवन का खेराव किया जाएगा.

इस दौरान विदेशी मेहमान और मीडिया भारत में मजूद होंगे जिस वजह से अगर प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही करता हैं तो खालिस्तानी विदेशों में इस मुद्दे को उठाते हुए कहेंगे की इसलिए हम अलग देश की मांग करते हैं, भारत में सिखों के साथ ऐसा व्यवहार होता हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *