बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल जिन्होंने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपने करियर की बॉलीवुड में शुरुआत की थी वही उनकी पहली फिल्म ने उन्हें न केवल फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यु अवॉर्ड दिलवा दिया था बल्कि बहुत सारी फीमेल फैन फॉलोइंग भी इस गढ़ हासिल हो चुकी थी वही फिल्म बरसात के बाद गुप्त सैनिक जैसी फिल्मों पर बॉबी देओल जल्दी सुपरस्टार बन गए और लड़कियों का क्रश बन गए! वही 90 के दशक में एक बड़ी सनसनी बन गए लेकिन अपने अच्छे लुक्स की वजह से बॉबी देओल ने देश भर की लड़कियों का काफी ध्यान खींचा है!
हालांकि बॉबी देओल को पहले से ही अपने सपनों की महिला तानिया आहूजा से प्यार तो हो चुका था और यह बॉबी देओल के लिए पहली नजर का प्यार की था जिसने तानिया को एक रेस्टोरेंट में देखा गया था और तुरंत उसके लिए प्यार भी पैदा हो गया था वहीं उनकी सुंदरता से प्रभावित होकर अभिनेता ने उन को लुभाने की कोशिश की और कई सारे प्रयासों के बाद उसे जीतने में कामयाबी रहे वहीं साल 1996 में बॉबी देओल और तान्या ने शादी के बंधन में बनने का सपना पूरा किया और साल 2002 में पहली बार माता पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने अपने बेटे आर्यमन देओल का स्वागत किया वहीं नवंबर 2004 में अपने दूसरे बेटे का भी स्वागत किया और अपने दादा के नाम पर उनका नाम धर्म रखा था!
वही बॉबी देओल के परिवार से तो हम सभी अच्छे से वाकिफ हैं लेकिन उनकी पत्नी के बारे में कुछ ही लोगों को मालूम है इस तथ्य के अलावा कि वह देओल परिवार की बहू है और हमेशा अपने पति बॉबी देओल के लिए ताकत का स्थान रही है वही तान्या आहूजा एक धनी परिवार से भी है तो आइए नजर डालते हैं इस खूबसूरत स्टार पत्नी की खूबियों के बारे में-
दरअसल बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल एक करोड़पति बैंकर स्वर्गीय देवेंद्र आहूजा की बेटी है जो कि सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर थे और वही बीसवीं सेंचुरी फाइनेंस कंपनी के एमडी भी हुआ करते थे वही तानिया आहूजा के अलावा देवेंद्र का एक बेटा विक्रम आहूजा और उनकी एक और बेटी मुनीशा है वहीं साल 1996 में जब बॉबी देओल और सानिया की शादी हुई थी तब आहूजा परिवार में बहुत बड़ा विवाद भी हो गया था और देवेंद्र का एक एयर होस्टेस के साथ अफेयर चल रहा था जो उससे आधी उम्र की थी!
ऐसे में अफेयर के चलने की वजह से देवेंद्र अपने आलीशान 5000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में नरीमन प्वाइंट के एक अपार्टमेंट में चले गए थे वहीं उनकी पत्नी ने उनको और उनके बच्चों को छोड़ दिया था विक्रम और मुंजा में भी उनसे दूरी बना ली थी केवल तानिया आहूजा और बॉबी देओल ही उनका सहारा बने थे ऐसे में जून 2010 में देवेंद्र आहूजा ने अखबारों में एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से अपने इकलौते बेटे विक्रम को अस्वीकार कर दिया था और उनकी सभी संपत्ति और व्यवसाय से उनका नाम हटा लिया था ऐसे में देवेंद्र आहूजा ने जाहिर तौर पर अपनी पूरी 300 करोड़ की संपत्ति अपनी बेटी को सौंप दी थी वही मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा तो ऐसा भी जाता है कि साल 2010 तक अपने डूबते हुए को बचाने के लिए अपने दामाद बॉबी देओल की फिल्म वित्त पोषण क्या कर रहे थे!