TATA Group’s Air India: एयर इंडिया जो कि पहले सरकारी कंपनी हुआ करती थी अब प्राइवेट होने जा रही है वहीं देश की नामी कंपनी टाटा इसको खरीदने जा रही है! न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार पैनल ने एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप को चुन लिया है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है!
टाटा संस ने जीती एयर इंडिया की बिडिंग।
— Panchjanya (@epanchjanya) October 1, 2021
वही न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि टाटा ने सबसे ऊंची बोली लगाई है जिसके चलते टाटा को एयर इंडिया खरीदने में जीत भी हासिल हो गई है तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाले मंत्री लेवल के पैनल ने इस बोली को मंजूरी दे दी है!
Tata Sons wins the bid for national carrier Air India. Tata Sons was the highest bidder. Union Home Minister Amit Shah-led ministerial panel has given approval to this bid: Sources pic.twitter.com/99OdR9LXCA
— ANI (@ANI) October 1, 2021
एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ने बोली लगाई थी लेकिन टाटा ग्रुप के साथ ही यह डील पक्की हो चुकी है खबर तो यह भी आ रही है कि टाटा को दिसंबर तक एयर इंडिया का मालिकाना हक भी मिल जाएगा!
68 साल के बाद मिली टाटा को सफलता
वही आपको बता दें कि टाटा को 28 साल के बाद एयर इंडिया मिल रही है! दरअसल एयर इंडिया पहले टाटा ग्रुप की कंपनी हुआ करती थी जिसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने साल 1932 में की थी! लेकिन 1947 में आजादी मिलने के बाद इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया तो टाटा एयरलाइंस ने इसके 49% शेयर खरीद लिए!
वहीं साल 1953 में सरकार ने इस कंपनी के फाउंडर जेआरडी टाटा के मालिकाना हक को खरीद लिया था जिसके बाद कंपनी का नाम एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया था और अब 68 साल के बाद इस कंपनी का मालिकाना हक फिर से टाटा ग्रुप के पास आ रहा है!