निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को शादी किए हुए अब लगभग दो साल हो चुके हैं. इन दोनों की शादी की चर्चा पुरे विश्व में हुयी थी, यह ग्लोबल स्टार जोड़ी हैं. अपनी शादी के बाद इन दोनों के फोल्लोवेर्स में भारी संख्या में इजाफा हुआ था, यह अपने फोल्लोवेर्स के लिए अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.
अब खबर आ रही हैं प्रियंका और निक के रिश्ते को किसी की नज़र लग चुकी हैं. इन दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी हैं, यही कारण हैं की प्रियंका ने अपने पति को अपशब्द कहते हुए अपनी कार से बाहर निकाल दिया. जो की अब ग्लोबल मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुका हैं.
लोगों में भी इस बात को लेकर उत्सुकता है की सोशल मीडिया पर इतने प्यार से रहने वाले कपल के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ जिस वजह से प्रियंका ने निक को अपशब्द बोल डाले. मीडिया ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं वो उनकी असल जिंदगी का नहीं हैं.
दरअसल वह शूटिंग के दौरान लिया गया एक फुटेज हैं, इस फुटेज में निक और प्रियंका दोनों एक साथ टैक्सी में बैठ जाते हैं. जिसके बाद प्रियंका और निक के बीच थोड़ा विवाद होता है और वह निक को अपशब्द बोलते हुए गाडी से बाहर धक्का दे देती हैं. जिससे प्रियंका और निक के फैंस को राहत मिली हैं की दोनों के रिश्ते में दरार नहीं आई.
इससे पहले दोनों ने एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमें निक से जब नेशनल जीजू कहे जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था की, “मुझे लगता है कि प्रियंका एक तरह से देश की बहन है और मैं उस बहन का पति बनकर खुश हूं.” इसी सन्दर्भ में प्रियंका चपड़ा ने कहा था कि, “जब उन्होंने शादी की थी, तो उस दौरान सोशल मीडिया पर उपनाम ‘राष्ट्रीय जीजू’ (moniker ‘national jiju’) ट्रेंड करना शुरू कर दिया था.”