जैसा कि आपको पता है कि इस समय उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में उन चुनावों के बीच राज्य का एक छोटा सा गांव तिलहर अपनी मिठाई के लिए लोगों को लुभा रहा है वहीं यहां वर्षों से दूध से बनने वाली एक खास मिठाई लोचा तैयार की जाती है वहीं मध्य भारत के कलाकंद की तरह ही दूध को ओटा कर बनाई जाने वाली यह मिठाई की मुरीद उद्योगपति कराना अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी भी है! जिस काम के लिए Elon Musk भारत सरकार की मंजूरी के लिए बैठे है उस काम को मुकेश अंबानी ने भारत मे शुरू भी कर दिया।
वहीं ऐसे में अंबानी परिवार की बहू के लिए तिलहर गांव से मिठाई मंगवाई भी जारी रही हैं और इस खास मिठाई को लेने के लिए उनका निजी हेलीकॉप्टर गांव में लैंड करता रहा वहीं एक बार जब टीना अंबानी नहीं मिठाई को चखा तभी से इस मिठाई को अपने घर मंगवा की रही हैं!
वही उत्तर प्रदेश के तिलहर गांव स्थित आर्य मिष्ठान भंडार के संचालक सत्य प्रकाश आर्य का कहना है कि दूध से बनी तिलहर की प्रसिद्ध लॉन्स लखनऊ बरेली से लेकर दिल्ली तक प्रसिद्ध है वही दूरदराज के लोग यहां जब भी तिलहर हाईवे से निकलते हैं तो वह लोग इस मिठाई को खाना नहीं बोलते हैं जहां तक अनिल अंबानी के परिवार को मिठाई भेजने की बात है तो यह सिलसिला काफी सालों से चलता रहा है! इलियाना डिक्रूज ने पहनी इतनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, कैमरे की लाइट पड़ते ही दिखने लगे बॉडी पार्ट्स
वही शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में अनिल अंबानी का थर्मल पावर प्लांट है यहां पर अनिल अंबानी कई बार आते जाते रहे हैं सालों पहले किसी मीटिंग या कार्यक्रम में हमारी दुकान से मिठाई उनके प्लांट में ही गई थी उस समय के नाम यह मिठाई काफी ज्यादा पसंद आई थी जिसके बाद से प्लांट और मुंबई में हमने कई बार मिठाइयां भेजी है वही मिठाई लेने के लिए उनका प्राइवेट हेलीकॉप्टर उनके पावर प्लांट में आता है और हम केवल उस पदार्थ तक मिठाई सप्लाई किया करते हैं फिलहाल तो करोना महामारी के बाद से हमने मिठाई सप्लाई नहीं की है!
इतना ही नहीं बल्कि सत्यप्रकाश यही बताते हैं कि मिठाई के लिए शक़्कर समेत जरूरी ड्राई फ्रूट खुद अंबानी परिवार ही भेजता था फिर हमारे कारीगर इसको तैयार करके उनके लिए भेजा करते थे उनके घर में होने वाले कुछ कार्यक्रमों में भी हमने 400 से 500 किलो तक लोचा की मिठाई भेजी है वही जब कभी वह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य पावर प्लांट में आता रहा है तो वह विशेष तौर पर इस मिठाई को मंगवाते हैं!