करोड़ो के घर में रहते हैं Hrithik Roshan, दीवार पर लगी बच्चो की तस्वीरें, देखें घर की inside तस्वीरें

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेताओं में शुमार रितिक रोशन ने अपने अदाकारी और अपने स्टाइल के दम पर दुनिया भर में नाम बना रखा है. बता दें कि रितिक अजान 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था. रितिक ने अपने पहले ही फिल्म के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कई अवार्ड हासिल किए थे और सुपरस्टार बन गए थे.

दिलचस्प बात यह है कि रितिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है मैं करीबन 102 अवार्ड हासिल किए हैं और वही रितिक के साथ फिल्म में अभिनेत्री के रूप में नजर आई अमीषा पटेल भी सुपरस्टार बन गई थी. मालूम हो कि रितिक रोशन मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन के पुत्र हैं परंतु उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान कायम की है और करोड़ों रुपए भी कमाए हैं.

बता दें कि रितिक रोशन ने वर्ष 1980 में जितेंद्र और रीना के फिल्म आशा के जरिए चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और उस फिल्म के लिए ऋतिक को फीस के तौर पर महज ₹100 मिले थे. फिल्म आशा के बाद रितिक ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म करन अर्जुन, कोयला, किंग अंकल जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दिखाने जा रहे हैं रितिक रोशन के आलीशान बंगले की कुछ तस्वीरें:

भलीभांति मालूम रितिक रोशन सिर्फ अदाकारी के लिए ही नहीं बल्कि अपने डांस प्रतिभा के लिए भी जाने जाते हैं और रितिक अपने निजी जीवन को काफी स्टाइलिश तरीके जीते हैं और उनका यह अलग अंदाज उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आता है. रितिक रोशन मुंबई में जुहू स्थित सी फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं और अगर रिपोर्ट की माने तो उनका या आलीशान अपार्टमेंट 3000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. बता दें कि रितिक इस अपार्टमेंट में अकेले रहते हैं और उनके दोनों बच्चे रिहान और रिदान वक्त वक्त पर उनसे मिलने आते हैं और वे लोग मिलकर खूब मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं.

बताते चलें कि ऋतिक के इस आलीशान घर को मजबूर इंटीरियर डिजाइनर आशीष साह ने डिजाइन किया है और कहा जाता है कि कैटरीना कैफ के घर की खूबसूरती को देखने के बाद रितिक ने उसी स्टाइल में अपने घर को डिजाइन करवाया था और रितिक ने अपने इस घर के लिए फर्नीचर की शॉपिंग दुबई से की है जिसकी कीमत करोड़ों में है. रितिक ने यह घर 2013 में खरीदा था और उस वक्त इसकी कीमत 25 करोड़ से अधिक थी. रितिक ने अपने घर में बेहतरीन लाइब्रेरी बनवा रखी है और उन्हें किताबें पढ़ना पसंद है. उनके घर की दीवारों पर उनके दोनों बेटों की तस्वीर टंगी हुई है जिस पर कुछ कोटेशन भी लिखे हुए हैं.

बताते चलें कि रितिक ने अपने कैरियर में एक ही फिल्में की हैं जिसमें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कृष, अग्निपथ, कभी खुशी कभी गम जैसी शानदार फिल्में शामिल है और रितिक की आने वाली फिल्म का नाम विक्रम वेदा है जिसका पोस्टर रितिक ने खुद कुछ समय पहले शेयर किया था और इस फिल्म में रितिक के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …