5 cheapest car insurance in India: वैसे तो यह बिलकुल जरूरी नहीं है की सबसे महंगी या फिर सबसे सस्ती Car Insurance आपके लिए सबसे अच्छी हो. कुछ कार इंश्योरेंस सस्ती होने के बावजूद आपको इतनी ऑफर देती हैं, जिन्हे महंगी Car Insurance नहीं दे पाती. लेकिन यहां बात फस्ती है Insurance Claim करने के समय पर.
हो सकता है आपको सस्ती कार इंश्योरेंस में बहुत ज्यादा ऑफर तो मिले लेकिन आप उन्हें क्लेम ही न कर सके तो? फिर भी हम आपको ऐसी 5 Car Insurance बताने जा रहें हैं. जो सस्ती तो होंगी ही साथ में आपको क्लेम करने के समय ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
5 cheapest car insurance in India:-
अब हम बताने जा रहें हैं Car Insurance से जुडी वो बातें, जिसको इंश्योरेंस लेने से पहले आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए. जिससे आपकी कार इंश्योरेंस महज़ चालान से बचने का उपाय न बना रहे, बल्कि वह जरूरत पड़ने पर आपके काम भी आये.
सबसे पहले आपको वह Car Insurance लेनी चाहिए जिसकी कंपनी 24 घंटे और सातों दिन आपको सर्विस मुहैया करवाती हो. क्योंकि कार के साथ कोई घटना समय देखकर नहीं होती. अगर कंपनी 24 घंटे और सातों दिन सर्विस मुहैया करवाती होगी तो आपको जब भी जरूरत होगी कंपनी आपकी मदद के लिए तैयार होगी.
दूसरी बड़ी बात का आपको यह ध्यान देना चाहिए की जिस कंपनी की आप Car Insurance ले रहें हैं. उस कंपनी ने कितने दावों का निपटारा किया है और कितने दावों को खारिज किया हैं. यह न हो की कंपनी आपको अच्छी-अच्छी ऑफर तो दे लेकिन Insurance Claim करने के समय वह अपनी टर्म्स एंड कंडीशन का हवाला देते हुए आपका दावा ही खारिज कर दे.
तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जब आप अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करवाएंगे तब आपको इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर तो नहीं लगाने पड़ेंगे. ऐसे में आपको कई कंपनी इस चीज की सुविधा प्रदान करती हैं की आप जब भी Insurance का नवीनीकरण करवाएं आप ऑनलाइन पेपरलेस तरीके से ही प्रीमियम का भुगतान करके इंश्योरेंस का नवीनीकरण पूरा कर सकते हैं.