अगर इस समय की बात की जाए तो बाकी टेलीकॉम कंपनियों को बीएसएनएल कंपनी कड़ी टक्कर दे रही हैं वहीं यह टक्कर अब इस हद तक आ गई है कि कंपनी का नया रिचार्ज प्लान जो कि मात्र ₹666 की कीमत में लॉन्च किया गया है वह एयरटेल, जिओ, वोडाफोन और आइडिया के प्लांस को कड़ी टक्कर दे रहा है! हालांकि इस प्लान को अब दूसरी बार देखा जा रहा है वहीं इससे पहले भी इस प्लान को बाजार में लांच किया गया था लेकिन इसके बाद मिलने वाले बेनिफिट कुछ अलग थे हालांकि अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने राजस्थान के टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस प्लान के बारे में जानकारी दी है तो आज हम आपको इसी नए बीएसएनल प्लान के बारे में जानकारी देंगे तो आइए बता देते हैं कि आपको इस प्लान में क्या कुछ मिल रहा है और इसके साथ ही कैसे यह टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रहा है- पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस करके रानू मंडल हुईं ट्रोल,लोगो ने कहा…
दरअसल बीएसएनएल राजस्थान की तरफ से ट्वीट किया गया है और इसके अनुसार आप इस प्लान को बीएसएनल सेल्फकेयर आपके अलावा बीएसएनएल रिचार्ज पोर्टल से भी रिचार्ज कर सकते हैं वहीं इतना ही नहीं बल्कि इस प्लान के बारे में आपको यह बता दे कि इसके साथ आपको 2GB का पर डाटा ऑफर किया जा रहा है वहीं इसके अलावा 110 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है जिसके बाद आपको मिलने वाला लगभग 220 जीबी हो जाता है यानी कि इस प्लान में आपको भी ज्यादा डाटा दिया जा रहा है इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी ऑफर की गई है इतना ही नहीं कंपनी का यह भी कहना है कि इस प्लान को देश में कहीं भी लिया जा सकता है और इस प्लान में आपको डेली के 100 SMS भी कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है!
अब केवल रु 666/- में पाएं 2 जी बी प्रतिदिन डाटा व सम्पूर्ण भारतवर्ष में असीमित कॉल पूरे 110 दिनों के लिये I#BSNL #BSNL_Mobile #BSNL_PV666
Help Line 1503 & WhatsApp 9414024365
Recharge Online:
BSNL Self Care App https://t.co/yRKjVtxmB4
Portal Recharge https://t.co/1Jh2Rr3H3f pic.twitter.com/wbPHOrgFRs— BSNL_RAJASTHAN (@BSNL_RJ) February 8, 2022
अब जिओ का ₹666 का प्लान देखें
जिओ कंपनी ने भी ₹666 वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया हुआ है लेकिन इसके अंदर 84 दिन की वैधता मिल रही हैं और इस प्लान में कुल 126gb ही डाटा मिल रहा है यानी कि अगर बात की जाए तो लगभग डेढ़ जीबी डाटा पर डे मिल रहा है वहीं अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस बीएसएनल की तरह ही मिल रहे हैं!