जानिए कैसे एयर और सर्जिकल स्ट्राइक से अलग होती है पिन पॉइंट स्ट्राइक

Pinpoint Strike Vs Surgical Strike In Pakistan POK: हालही में एक खबर वायरल हुई थी जिसमें कहा गया की भारतीय सेना राफेल का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया हैं. 10-15 मिनट बाद कहा गया की यह एयर स्ट्राइक नहीं बल्कि पिन पॉइंट स्ट्राइक थी. हालाँकि इसके बाद भारतीय सेना की तरफ से बयान आता हैं की भारत की तरफ से अभी किसी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया यह मीडिया द्वारा फैलाई जाने वाली मात्र एक अफवाह भर हैं.

खैर यह तो साफ़ हो गया की भारतीय सेना की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन इस अफवाह के दौरान सामने आया शब्द ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ आखिर इसका मतलब क्या होता है. यह सबके दिमाग में कहीं न कहीं खटक जरूर रहा होगा. तो आपको बता दें की सेना में ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ नाम का कोई शब्द नहीं होता.

हालाँकि मीडिया का कहना हैं की अगर सेना के पास इंटेलिजेंस रिपोर्ट हो, सेना को पता हो आपके टारगेट की लोकेशन क्या है, इसके बाद जब आप कार्यवाही करते हुए बिना आस पास का एरिया तबाह किये बिलकुल टारगेट की जगह को नष्ट करते हैं तो उसे ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ का नाम दिया गया हैं.

इस तरह से देखा जाये तो बालाकोट स्ट्राइक में यह शब्द बिलकुल ठीक बैठता हैं. सेना के पास इंटेलिजेंस इनफार्मेशन थी, उनके पास टारगेट की लोकेशन थी, एयर स्ट्राइक करते हुए टारगेट की जगह बम गिराए गए और भारतीय वायु सैनिक वापिस आ गए. इसे आप ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ कह सकते हैं लेकिन यह एक ‘एयर स्ट्राइक’ थी.

बात करें सर्जिकल स्ट्राइक की तो वहां भी यही हुआ था, भारत के पास टारगेट की पूरी लोकेशन थी. इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी की उस लोकेशन पर कुछ आतंकी भारत में प्रवेश करने की फिराख में हैं. ऐसे में भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने सीधे पिन पॉइंट स्ट्राइक के तहत हमला किया और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.

तो आप समझ ही गए होंगे ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ शब्द का इस्तेमाल आखिर क्यों नहीं किया जाता. क्योंकि सेना अगर इस तरह का कोई ऑप्रेशन करती है तो वह ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ के तहत ही होता हैं. ऐसे में किसी स्ट्राइक को ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ कहना भ्रम पैदा करता है की ‘पिन पॉइंट स्ट्राइक’ मतलब क्या एयर स्ट्राइक हुआ या सर्जिकल? जबकि सीधा एयर या सर्जिकल स्ट्राइक कहना और समझाना दोनों आसान होता हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *