शादियों का सीजन इस समय चल रहा है और ऐसे में यदि आप लोग भी सोना या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीद सकते हैं क्योंकि यदि आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ही है एक सुनहरा मौका है दरअसल बैंक bazar.com से मिल रही जानकारी के अनुसार आज यानी कि गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम ₹46070 प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैप 48397 प्रति 10 ग्राम है!
Also Read: FIipkart पर बिक रहा है ये 4G मोबाइल मात्र 100 रु में जाने कैसे,और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
वहीं यदि कल की बात की जाए तो भोपाल सराफा बाजार में 2 फरवरी को 22 कैरेट बादाम 46070 था और जबकि 24 कैरेट 48370 रुपे वही पिछले कुछ दिनों से सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव वीर मिल रहा है लेकिन आज सोने के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है!
यहां पर अगर चांदी की बात की जाती है तो आज भोपाल की राजधानी भोपाल में चांदी की कीमत में कोई ₹300 की तेजी देखने को मिली है तो कल तक जो चांदी ₹65300 प्रति किलो बिक रही थी तो आज वह ₹65600 के हिसाब से बिक रही है!