Amazon Pay ICICI BANK Credit Card: जैसा की आप लोगों को मालूम ही है कि आजकल की जिंदगी में Debit Card हो या फिर Credit Card हो वह जिंदगी का हिस्सा ही बन चुके हैं! यदि ऐसे में आप भी कहीं Credit Card को मनवाने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में एक बार जरूर जान लेना चाहिए!
दरअसल आपको बता दें कि यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस या सालाना शुल्क के जीवन भर के लिए फ्री में ओपन किया जा रहा है! वहीं ICICI BANK और amazon pay के Amazon Pay ICICI BANK Credit Card को ग्राहकों का जोरदार सपोर्ट भी मिल रहा है! और यही वजह है कि अभी तक इसके 2000000 क्रेडिट कार्ड जारी हो चुके हैं!
जानकारी के अनुसार साल 2018 में इस क्रेडिट कार्ड को लांच किया गया था! और ICICI BANK का कहना है कि इस कार्ड के ऊपर मिलने वाले फायदों की वजह से ही इस कार की बिक्री में जोरदार इजाफा भी देखने को मिला है! और इसने 2000000 के ऊपर आंकड़े को पार कर लिया है!
ICICI BANK और AMAZON पर मिलकर ही बिना किसी जोइनिंग या सालाना फीस के इस क्रेडिट कार्ड को आजीवन फ्री में ऑफर कर रहे हैं! वहीं ग्राहकों को स्क्रीन कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर अनलिमिटेड पॉइंट भी मिलता है!
इसके अलावा अमेजॉन प्राइम मेंबर को 5 रिमोट पॉइंट भी मिलता है! वही दूसरे सभी ग्राहकों को amazon.in खरीदारी करने पर 3% रिवॉर्ड प्वाइंट दिया जाता है! इतना ही नहीं बल्कि अमेज़न की डिजिटल कैटेगरी में खर्च करने पर 2% का रिवॉर्ड पॉइंट दिया जा रहा है! और इसके जरिए स्विग्गी बुकमायशो और यात्रा जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर भी पेमेंट करने पर 2% का डिस्काउंट मिल रहा है!