saif ali khan pataudi palace inside pics: जैसा कि आप लोग जानते है कि सैफ अली खान नवाबो के खानदान से ताल्लुक रखते है !नवाबो के खानदान से होने के नाते उनका नवाबी होना भी लाजिमी ही है ! ऐसा ही नवाबी है उनका पटौदी पैलेस ! नवाब का यह पटौदी पैलेस बहुत ही आलिशान है ! इसके हर एक कोने से नवाबियत झलकती है ! क्या आप जानते है कि इस पैलेस को दोबारा खरीदने के लिए सैफ अली खान को काफ़ी मश्कत करनी पड़ी थी !
हरियाणा मे स्थित गुरुग्राम मे स्थित पटौदी पैलेस सैफ का पत्रक घर है ! हर सुख -सुविधाओं से भरपूर इस आलिशान पैलेस कि कीमत 800 करोड़ रु बताई जा रही है ! पैलेस मे बड़े हॉल और पेड़ -पौधो से भरा गार्डन सहित सब कुछ है !
साल 1900 की शुरुआत मे पटौदी पैलेस का निर्माण हुआ था ! इस पैलेस को अब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता था ! हाल ही मे इसकि लीज चुकाकर सैफ ने इसकी पजेशन वापस ले ली है ! एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था “पटौदी पैलेस को मेरे पिता ने फ्रांसिस और अमन को किराये प्रणाम दिया था जो कि उस पैलेस मे होटल चलाते है! वह प्रॉपर्टी कि देलभाल करते है और वह हमारे परिवार के सदस्यो कि तरह है! फ्रांसिस अब इस दुनिया मे नहीं रहे!
सैफ ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि “यह प्रॉपर्टी नीमराणा होटल्स के पास किराये पर थी! जब अब्बा कि डेथ हुई तो इनके मन मे इसे वापिस लेने कि इच्छा जागी! जब मुझे इस प्रॉपर्टी को लेने का मौका मिला तो मैंने बची हुई लीज की कीमत चुकाई और अपने पैलेस की पजेशन वापिस ले ली!
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने यह बताया की वैसे तो प्रॉपर्टी उन्हें विरासत मे मिलनी चाहिए थी! लेकिन उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी ! सैफ के दौरान उन्होंने फिल्मो से जो पैसे कमाए थे! उन्ही से उन्होंने वापिस यह पैलेस ख़रीदा था!
सैफ अली खान अक्सर यहाँ अपने परिवार के साथ वक्त बिताने यहाँ आया करते है ! हाल ही मे उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह भी इसी पैलेस मे अपने परिवार के साथ यहाँ मनाई थी! एक मैगज़ीन के मुताबिक पटौदी पैलेस मे कुल 150 कमरे है! जिसमे 7ड्राइंग रूम, 7बेड रूम, 7 बिलियर्ड कमरे और बड़ा डाइनिंग कमरा भी है! सैफ अली खान के दादाजी इफ्तिखार अली खान ने इसका निर्माण कराया था! इसका डिजाइन राबर्ड टोर रसेल के किया था!