सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के लिए अभिषेक बच्चन बहुत ही सॉफ्ट टारगेट हैं. ट्रोलर उन्हें फ्लॉप हुई फिल्मों को लेकर, उनके पिता के साथ तुलना को लेकर, पत्नी को लेकर या मार्किट में नए मुद्दे Nepotism को लेकर… आप कह लीजिये सभी मुद्दों पर ट्रोल करते हैं. अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ के साथ कदम रखा था.
ऐसे में Nepotism पर बोलते हुए अभिषेक ने कहा की, “सच तो यह है कि उन्होंने कभी मेरे लिए किसी को फोन नहीं किया, न ही मेरे लिए फिल्म बनाई. इसके विपरीत, मैंने उनके लिए ‘पा’ फिल्म प्रोड्यूस की थी. लोगों को समझना चाहिए कि यह एक बिजनेस है. अगर पहली फिल्म में आप अपना टैलेंट नहीं दिखा पाए या वो फिल्म हिट नहीं हुई, तो आपको अगला प्रोजेक्ट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है या नहीं मिलता. यही इस दुनिया की सच्चाई है.”
अभिषेक बच्चन OTT Platform पर आने वाली फिल्म लुड्डो का हिस्सा हैं. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें आपको अभिषेक बच्चन के साथ राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 12 नवंबर को OTT Platform Netflix पर रिलीस की जाएगी. इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बसु द्वारा बनाया गया हैं.
इस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन आपको एक भ्रस्ट नेता के भी किरदार में देखने को मिलेंगे, बताया जा रहा है की दिनेश विजन की फिल्म में अभिषेक बच्चन एक भ्रस्ट नेता का किरदार निभाने जा रहें हैं. इस फिल्म में आपको यामी गौतम और निम्रत कौर भी देखने को मिलेगी. इससे पहले OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार में आपको अभिषेक बच्चन की Big Bull देखने को मिलेगी. यह फिल्म 1992 में हुए इंडिया के सबसे बड़े स्कैम के मास्टरमाइंड हर्षद मेहता पर आधारित हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी जर्नी को लेकर कहा की, “मैं जानता हूं कि मेरी फिल्म नहीं चली, मैं जानता हूं कि मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया गया. वहीं कुछ को बनाया नहीं जा सका. कई फिल्में शुरू हुईं, लेकिन बजट की वजह से बन नहीं पाई. उस वक्त मेरे पास इतना पैसा नहीं था.” अभिषेक बच्चन भले ही बॉलीवुड में न चले हों लेकिन OTT Platform पर उन्हें काफी पसंद किया जा रहा हैं और देखा जाए तो OTT Platform ही सिनेमा का भविष्य है.