Arnab Goswami Arrest case: एनसीपी मुखिया के साथ वायरल हुई उस लड़की की फोटो, लोग बोले साजिश मिलकर रची गई

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई की पुलिस ने 4 नवंबर, 2020 को सुबह के 6 बजे उनको उन्ही के घर से गिरफ्तार कर लिया था। उनको अपनी माँ की आत्महत्या के उतसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और ये मामला 2 साल पुराना है और यही केस पहले बंद हो चूका था लेकिन फिर से इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। अर्नब पर एक और मामला दर्ज़ है और वो 2018 की एक अन्वय नाइक के मामले की है।

अर्नब गोस्वामी को जब गिरफ्तार किया गया तब उसके बाद अन्वय नाइक की पत्नी और उनकी बेटी मीडिया के सामने आयी और बोली कि हमे भी इंसाफ चाहिए। उसके कुछ टाइम बाद एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे अर्नब गोस्वामी की पत्नी और उनकी बेटी शरद पवार के साथ दिखी और यही तस्वीर अब बहुत ज्यादा वायरल हो रही है

इस तस्वीर को देखने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है वो तस्वीर दो दिन पुरानी है। भले ही indiavirals इस तस्वीर की सच्चाई और उसका टाइम जानने की पुष्टि नहीं करता। लेकिन लोगो का ये बोलना है कि अन्वय का परिवार शरद पवार से मिला हुआ है और वही दूसरी तरफ से अर्नब गोस्वामी को फ़साने की साजिश भी रची गई है।

उसके बाद ये सब कुछ होने के बाद बिना समन भेजे ही मुंबई की पुलिस ने उनको उन्ही के घर में गिरफ्तार कर लिया है। शरद पवार और मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की नजदीकियां किसी से भी छिपी नहीं है। इस टाइम महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार चल रही है। रिपब्लिक मीडिया की नेटवर्क और महाराष्ट्र की सरकार के बिच जो भी तनातनी किसी से भी नहीं छिपी है पिछले कुछ दिन के घटनाक्रम को देखा जाये तो ये तस्वीर सीसे की तरह साफ़ हो जायगी।

http://twitter.com/ashokepandit/status/1324059265217126400

मुंबई की पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो पहले अर्नब गोस्वामी को टीआरपी घोटाले में फ़साने की कोशिश की थी लेकिन बाद में इसका कोई भी सबूत नहीं मिला। बस इसी के बाद से पुलिस ने रिपब्लिक के 1000 मीडियाकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज़ कर दी है। अब मीडिया हाउस के टायलेट पेपर लेकर उनके कर्मचारियों के सैलरी तक की जानकारी अब मांगी है और इन सब में अगर कोई कमी नहीं निकली तो उन्होंने पुराना बंद केस बिना अदालत की इजाजत के खोल दिया।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *