मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के साथ-साथ बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना छाप छोड़ चुके हैं। और आए दिन बॉलीवुड के डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में उतर चुके हैं हाल ही में मिथुन दा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे। मिथुन चक्रवर्ती उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है। उस वक्त न मिथुन उतने हैंडसम थे और न ही गोरे थे लेकिन अपनी मेहनत के दम पर ही उनको काम मिला । उनके मेहनत को देखकर डायरेक्टर ने अपनी फिल्मों में उन्हे साइन करने लगे और देखते ही देखते नहीं होने के बावजूद भी मिथुन सुपरस्टार बन गए। हालांकि आए दिन मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में उतना ज्यादा एक्टिव नहीं रहते और कई दिनों से उन्हें किसी भी फिल्म में देखा नहीं गया लेकिन वह आजकल टीवी के रियलिटी शोज में नजर आते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी है। रियलिटी शोज में जज के अलावा मिथुन अपना खुद का व्यापार भी संभाल रहे हैं मिथुन फाइव स्टार होटल की एक बहुत बड़ी श्रृंखला के मालिक है और उसका नाम है मोनार्क ग्रुप ऑफ़ होटल्स। बताया जाता है कि इन होटल्स में मिथुन की सालाना कमाई 250 करोड़ रूपए है और देश के बहुत से शहरों में इनके होटल से स्थित है। इसी के साथ इस घर की सुरक्षा के लिए मिथुन ने 38 कुत्ते पाल रखे हैं मिथुन दा को जानवरों का बहुत शौक है और उनसे वह बहुत ज्यादा प्यार करते हैं मिथुन ने कुत्ते की देखभाल करने वाली संस्था कैनल क्लब ऑफ इंडिया को भी ज्वाइन किया है। मिथुन के घर में कई सारी यूनिक चिड़िया का कलेक्शन भी है ।
और खास बात तो यह है कि मिथुन का घर जो कि मुंबई में स्थित है मिथुन का यह आलीशान बंगला मुंबई की सबसे सुरक्षित घरों में से भी माना जाता है क्योंकि मुंबई का एवं उनके उनकी वाले घर में करीब 76 कुत्तों का डेरा है। जिसे मिथुन ने सिर्फ अपने घर की देखभाल के लिए रखा है।