यह 5 और 10 का पुराना नोट आपको बना सकता है लखपति

This old note of 5 and 10 can make you millionaire: दिवाली के दौरान लोग घर की साफ़ सफाई में जुट जाते हैं, इस दौरान लोगों को घर में पड़ी कई ऐसी पुरानी चीज़ें मिलती हैं. जिनका इस्तेमाल वो बरसों से नहीं कर रहे होते, हालाँकि उनकी सही कीमत का अंदाज़ा ना होने के चलते कई बार वह चीजे कौड़ियों के भाव में बेच भी दी जाती हैं. क्या आप जानते हैं, पुराने सिक्के और नोट भी आपको लखपति बना सकते हैं? जबकि आप उन सिक्कों या नोटों को ऐसे ही खर्च कर देते हैं.

भारत में अब कैशलेस ट्रांसक्शन का दौर आ चूका हैं, डेमोनेटाइज़शन के बाद कोरोना ने लोगों को कैशलेस ट्रांसक्शन करने की आदत डाल दी हैं. डेमोनेटाइज़शन के दौरान हमने देखा था की कैसे रातों रात 500 और 1000 के नोटों पर सरकार द्वारा बैन लगा दिया गया था. इसकी जगह पर नए 500 और 2000 के नोट चलन में आ गए थे.

इससे पहले की समय की बात करें तो भारत में 1 पैसा से लेकर 50 पैसे तक के सिक्कों का भी चलन हुआ करता था. ऐसे कुछ नोट भी थे जिनका आज के समय में चलन नहीं हैं, लेकिन सरकार की तरफ से बंद भी नहीं किये गए. ऐसे में लोगों के पास किसी की याद में या फिर ऐसे ही कलेक्शन के रूप में वह नोट संभाल कर रखे जाते हैं.

कुछ लोगों को पुराने नोट खरीदने का शौंक होता हैं और शौंक का कोई मूल्य नहीं होता. इसीलिए इंटरनेट पर 10 का पुराना नोट भी लाखों रूपए में बिक जाता हैं. वहीं बात करें पुराने 5 के नोट की तो वह भी 40-50 हजार में बिकते हुए देखा गया हैं. दरअसल यह नोट पहले जमाने में छपा करते थे, अब इनकी छपाई नहीं होती. ऐसे में यह रेयर नोट जैसे-जैसे पुराने होते चले जाते है एंटीक कलेक्शन के शौकीनों में इनके दाम बढ़ते चले जाते हैं.

अगर आपके पास भी ऐसे नोट है तो आप ShopClues और IndiaMart जैसी साइट में जाकर इन्हें बेच सकते हैं. याद रहे की यह नोट आपको बेचने के लिए पहले इन साइट्स में आपको खुद को एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा. उसके बाद अपने नोट की सही तस्वीर अपलोड कर दीजिये और कीमत जो आप लेना चाहते है वो डाल दीजिये.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *