रुबिका लियाकत ने की PM मोदी की तारीफ, तो आने लगे ऐसे कमेंट, लोग बोले- पैदल नहीं आये …

अक्सर देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी भी थकान नहीं होती है और इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आ गया है! दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में अमेरिका गए थे और वहां से वापस आने के बाद ही उनको तुरंत काम करते हुए देखा गया है उन्होंने कोई आराम नहीं किया है इस बात का दावा किया जा रहा है!

इस सिलसिले में एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लौटे हैं और रात लगभग 8:45 बगैर किसी सूचना या सिक्योरिटी डिटेल के नए संसद भवन की साइट पर पहुंच गए और लगभग 1 घंटे बिताया, थकान इनकी डिक्शनरी में सच में नहीं है!

ऐसे में एबीपी न्यूज़ की पत्रकार के द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ़ लोगों को कुछ खाता रास नहीं आई है! ऐसे में विशेष समुदाय के लोग रुबिका लियाकत पर जमकर कमेंट करने लग गए हैं! शाकिर सैयद का कहना है कि रूबी पैदल नहीं आए तेरे पापा अमेरिका से जो थक जाएगी!

वही सैयद फरहान अहमद लिखते हैं कि अमेरिका दौरे में हुई बेज्जती पर मिट्टी डालने के लिए मोदी जी निर्माण स्थल से मिट्टी लेने गए थे परंतु यह कांग्रेसी इस बात को कहां समझेंगे!

वही नदीम राम अली लिखते हैं कि पता नहीं ट्रायंगुलर शै तानी शेप के संसद भवन को बनवाने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों कि जा रहीं हैं? क्या दज्जाल के स्वागत की तैयारी की जा रहीं हैं जिस तरह सऊदी अरब तैयारी कर रहा हैं?

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …