अक्सर देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी भी थकान नहीं होती है और इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आ गया है! दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में अमेरिका गए थे और वहां से वापस आने के बाद ही उनको तुरंत काम करते हुए देखा गया है उन्होंने कोई आराम नहीं किया है इस बात का दावा किया जा रहा है!
इस सिलसिले में एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लौटे हैं और रात लगभग 8:45 बगैर किसी सूचना या सिक्योरिटी डिटेल के नए संसद भवन की साइट पर पहुंच गए और लगभग 1 घंटे बिताया, थकान इनकी डिक्शनरी में सच में नहीं है!
ऐसे में एबीपी न्यूज़ की पत्रकार के द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ़ लोगों को कुछ खाता रास नहीं आई है! ऐसे में विशेष समुदाय के लोग रुबिका लियाकत पर जमकर कमेंट करने लग गए हैं! शाकिर सैयद का कहना है कि रूबी पैदल नहीं आए तेरे पापा अमेरिका से जो थक जाएगी!
Rubi paidal nahi aaye tere papa America se jo thak jayege
— Shakir sayyed (شاکیر سید) (@SamarSayyed4) September 26, 2021
वही सैयद फरहान अहमद लिखते हैं कि अमेरिका दौरे में हुई बेज्जती पर मिट्टी डालने के लिए मोदी जी निर्माण स्थल से मिट्टी लेने गए थे परंतु यह कांग्रेसी इस बात को कहां समझेंगे!
अमेरिका दौरे में हुई बेइज़्ज़ती पर मट्टी डालने के लिए मोदी जी निर्माण स्थल से मट्टी लेने गए थे। पर ये कांग्रेसी इस बात को कहा समझेंगे।
अपडेट के लिए शुक्रिया रुबिका जी।
जय हो— Syed Farman Ahmed (@Farman_meem) September 26, 2021
वही नदीम राम अली लिखते हैं कि पता नहीं ट्रायंगुलर शै तानी शेप के संसद भवन को बनवाने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों कि जा रहीं हैं? क्या दज्जाल के स्वागत की तैयारी की जा रहीं हैं जिस तरह सऊदी अरब तैयारी कर रहा हैं?
पता नहीं ट्रायंगुलर शैतानी शेप के संसद भवन को बनवाने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों कि जा रहीं हैं? क्या दज्जाल के स्वागत की तैयारी की जा रहीं हैं जिस तरह सऊदी अरब तैयारी कर रहा हैं? pic.twitter.com/ay4XNuco6Z
— Nadeem Ram Ali (@NadeemRamAli) September 26, 2021
पर जब उसी 24 घन्टे कोई प्रश्न पुछो तो साहेब कुछ बोलते ही नही
1. 3000 kg ड्रग्स किसने मंगवाया
2.किसानो के आंदोलन कब तक
3. किसानों की आय दुगनी कब तक
4. पुलवामा की जाँच कब तक
5. बेरोजगारी कब तक
6.काला धन कब आयेगा
7. 15 लाख कब तक
8. महगांई कब तक
.9.नोटबन्दी का क्या फायदा हुआ……— Khalid Salmani (@khalidsalmani1) September 26, 2021