Mukesh Khanna Laxmi Bomb: फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के नाम के चलते सोशल मीडिया पर लोग इसका जमकर विरोध कर रहे थे. हालाँकि अक्षय कुमार ने यह भी कहा था की यह फिल्म देश की जानी मानी किन्नर लक्ष्मी के नाम से बनाई गयी हैं. हालाँकि जब विरोध बहुत ज्यादा बढ़ गया तो फिल्म के मेकर्स ने ‘लक्ष्मी बम’ का नाम बदल कर लक्ष्मी कर दिया.
इसी को लेकर आज कल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहने वाले शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने बताया की, “ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म का टाइटल बदलकर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है. बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. पर इससे भी बढ़कर खुशी की बात है इतिहास में ये उदाहरण बन जाएगा. आगे कोई प्रोड्यूसर इस तरह से हमारे देवी – देवताओं का अपमान करने की, धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा.”
उसके बाद एक मीडिया कंपनी कोई-मोई पर भी मुकेश खन्ना ने फिल्म के नाम को बदलने के मुद्दे पर इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कहते हैं की, “वो (फिल्म का टाइटल) सही नहीं था. लक्ष्मी के साथ ‘बम’ को एड करना, मैं इसे एक तरह की धूर्तता कहूंगा. मैं नहीं मानता कि यह कहानी की डिमांड रही होगी. ये हमारे प्रोड्यूसर ने किया है ताकि कुछ सेंसेशनल बनाया जाए जिससे लोग भाग कर आएं. मुझे इससे आपत्ति है, क्या आप किसी और धर्म के साथ ऐसा करोगे? मैं खुश हूं क्योंकि अब आगे से ऐसा कुछ नहीं हो पाएगा. आगे से लोग भी डरेंगे नहीं तो वो सोचते थे हिन्दू लोग सोए पड़े हैं. कल शायद कोई पंगा नहीं लेगा.”
शुरुआत में जब फिल्म का विरोध हुआ तो इसे ज्यादा सीरियस नहीं लिया जा रहा था. लगातार इसके नाम को लेकर फिल्म के मेकर्स अपना समर्थन कर रहे थे, अब क्योंकि फिल्म की रिलीज़ डेट पास आती जा रही थी और फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा था इसलिए फिल्म के मेकर्स ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका नाम बदल दिया.