MP By-Election: जाने क्यों कमलनाथ से छीना गया मध्यप्रदेश में स्टार चुनाव प्रचारक का दर्ज़ा

MP By-Election EC Kamalnath: कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्टार प्रचारक का दर्ज़ा वापिस ले लिया हैं. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को चुनाव होने जा रहें हैं और कांग्रेस अब चुनाव आयोग के इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रही हैं.

चुनाव आयोग का कहना हैं की कमलनाथ अब भी भाषण देने के लिए किसी भी जगह जा सकते हैं. हमने उनके भाषणों पर रोक नहीं लगाई, अब अगले 2 दिन में वह जिस भी सीट पर भाषण देने जायेंगे उस दौरान कमलनाथ पर आया खर्च चुनाव आयोग कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनावों में खर्च की जाने वाली राशि में जोड़ देगा.

इससे पहले चुनाव आयोग ने कमलनाथ को इमरती देवी के ऊपर ‘आइटम’ वाली टिप्पणी के लिए भी अपनी नाराज़गी जाहिर की थी. चुनाव आयोग का कहना था की, चुनावों के दौरान राजनेताओं को अपनी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. आपको बता दें की मध्यप्रदेश में डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे का समर्थन कर रहें कमलनाथ ने कांग्रेस की पूर्व विधायक इमरती देवी जो की अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं उन्हें ‘आइटम’ कहते हुए सम्बोधित किया था.

इस बात को लेकर देश में वामपंथी Feminism का ढोंग करने वाले NGO और देश का महिला आयोग दोनों ही शांत रहे. बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जमकर इस पर बवाल हुआ. उसके बाद महिला आयोग की नींद खुली और उन्होंने कमलनाथ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.

बीजेपी नेताओं ने इसका भारी विरोध जताया और कांग्रेस से कमलनाथ पर कार्यवाही करने की मांग की. लेकिन कांग्रेस पार्टी जो की स्टेज पर महिला सक्ष्तिकरण को लेकर बड़े बड़े भाषण देती हैं, उनकी तरफ से भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गयी.

आपको बता दें की कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा था की, “हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं. ये उसके जैसे नहीं हैं. मैं क्यों उसका नाम लूं.” इतने में भीड़ चिलाने लगी, ‘इमरती देवी… इमरती देवी…’ इस आवाज़ पर हंसते हुए कमलनाथ बोले की, “आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं. आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. वह क्या आइटम है.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *