जानिए 90’s की फ़िल्मों की मशहूर हीरोइन रंभा फिल्मों से दूरी बनाने के बाद आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं?

आपको बता दिया जाए कि 90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रंभा ने अपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ अपने दमदार डांस की बदौलत बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही हैं। उस वक़्त में दिव्या भारती और श्रीदेवी की हमशक्ल के नाम से जानी जाती थी। उस दौर में अभिनेत्री रंभा की ख़ूबसूरती के दिवाने भी काफी ज्यादा थे, लेकिन, बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फ़िल्मों में काम करने के बाद भी अभिनेत्री रंभा अपने कुछ साल के फ़िल्मी करियर के बाद ही बॉलीवुड से अचानक दूरी बना चुकी थी। आज आपको बतायेंगे कि रंभा आजकल क्या कर रही हैं और कहां हैं?

जानकारी दे दिया जाए कि साल 1995 में मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फ़िल्म जल्लाद रिलीज़ हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाते नज़र आई थी। इस फ़िल्म से 90’s की मशहूर एक्ट्रेस रंभा ने भी बॉलीवुड में एंट्री करती नज़र आई थी। बता दिया जाए कि सिर्फ 19 साल की उम्र में अभिनेत्री रंभा ने फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती की गर्लफ़्रेंड ‘कोयल’ का एक छोटा सा किरदार निभाते दिखाई दी थी। फिर इसके बाद तो रंभा को साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह ही बॉलीवुड में पहचान हासिल करने लगी थी।

कौन हैं रंभा ? 

जानकारी दे दिया जाए कि अभिनेत्री रंभा का जन्म 5 जून, 1976 को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की एक तेलुगु फ़ैमिली में हुआ। आपको बता दिया जाए कि उनका असली नाम विजयलक्ष्मी है। वो जब 7वीं कक्षा में ज्ञान हासिल कर रही थी, तब उन्होंने स्कूल के ‘वार्षिक दिवस प्रतियोगिता’ के समय अम्मावरु (देवी मां) का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। बता दे कि इस कार्यक्रम में साउथ के मशहूर निर्देशक हरिहरन ने भी भाग लेते दिखाई दिए थे।निर्देशक हरिहरन बाद में 17 साल की उम्र में रंभा को मलयालम फ़िल्म ‘सरगम’ ​​में लीड रोल ऑफर भी किया था।

केैसा रहा एक्टिंग करियर? 

आपको बता दिया जाए कि अभिनेत्री रंभा ने साल 1992 में निर्देशक हरिहरन की मलयालम फ़िल्म ‘Sargam’ से अपने फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की थी। उस वक़्त उसी साल उन्होंने तेलुगु फ़िल्म Aa Okkati Adakku से तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना अभिनय प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद साल 1993 में ‘Uzhavan’ फ़िल्म से तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री और ‘Server Somanna’ फ़िल्म से कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अभिनय प्रदर्शन दिखाया था। साल 1992 से 1995 के बीच रंभा 20 से अधिक तेलुगु, तमिल कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में करके टॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से लोकप्रियता हासिल कर चुकी थी। फिर 3 साल बाद साल 1995 में रंभा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म ‘जल्लाद’ में दिखाई दी।

18 साल पहले की थी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म  

मिली जानकारी के मुताबिक बता दिया जाए कि रंभा इसके बाद ‘जुर्माना’, ‘दानवीर’, ‘जंग’, ‘क़हर’, ‘जुड़वां’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नंबर 1’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फ़िल्मों में शानदार प्रदर्शन दिखाते नज़र आई थी। वो बॉलीवुड में आख़िरी बार साल 2004 में ‘दुकान: पिला हाउस’ फ़िल्म में दिखाई दी थी। बॉलीवुड से दूर होने के बाद रंभा टॉलीवुड में वापस लौट आई थी।

आज क्या कर रही हैं रंभा? 

आपको बता दिया जाए कि रंभा पिछले 18 सालों से बॉलीवुड और तकरीबन 11 सालों से टॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाती हुई नज़र आई थी। उन्होंने 8 अप्रैल 2010 को कनाडा बेस्ड श्रीलंकाई तमिल व्यवसायी इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी रचा ली थी। आपको बता दिया जाए कि अभिनेत्री रंभा इन दिनों अपने पति के साथ कनाडा के टोरंटो शहर में शिफ्ट हो चुकी हैं। जानकारी दे दिया जाए कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। वो बिज़नेस में अपने पति की सहायता भी करती हैं।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *