सोशल मीडिया और मीडिया पर हरीश साल्वे का नाम उस वक़्त सुर्ख़ियों का हिस्सा बना जब 65 की उम्र में हरीश साल्वे ने अपना धर्म बदलकर एक ईसाई महिला के साथ 65 की उम्र में शादी रचा ली. आपको बता दें की हरीश साल्वे ने लंदन की कैरोलिन ब्रॉसार्ड के साथ एक चर्च में शादी कर ली हैं.
हरीश साल्वे की बात करें तो यह भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं और भारतीय सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में से भी एक हैं. ख़बरों को सही माने तो हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई का ही लगभग 5 लाख रूपए चार्ज करते हैं. हरीश साल्वे ने इसी साल अपनी पहली पत्नी से तलाक़ ले लिया था और दूसरी तरफ 56 वर्ष की कैरोलिन भी तलाक़शुदा बताई जा रही हैं. हरीश और कैरोलिन की दो-दो बेटियां हैं.
हरीश साल्वे वैसे तो महाराष्ट्र में नागपुर में रहने वाले हैं और इनकी कामयाबी की बात करें तो यह मात्र एक रूपए की फीस लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी करके जीत हासिल कर चुके हैं. क्या आपको सलमान खान के काला हिरन मामले का केस याद हैं? अगर हां तो आपको बता दें उनका केस भी हरीश साल्वे ने लड़ा था और मात्र 3 दिन में सलमान खान को अग्रिम जमानत मिल गयी थी.
इसके इलावा हरीश साल्वे वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के लिए केस लड़ चुके हैं. कोरोना की वजह से वह अब लंदन में रहते हुए वीडियो कॉलिंग के जरिए भारत में वकालत कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर हरीश साल्वे की दूसरी शादी को लेकर मिला जुला ही रिस्पांस देखने को मिला हैं.
कुछ लोग इस शादी का मजाक बना रहें हैं तो कुछ लोग इस शादी को लेकर उन्हें बधाई दे रहें हैं. वहीं कुछ लोग यह भी दावा कर रहें हैं की उन्होंने शादी से पहले अपना धर्म बदल लिया हैं. अगर यह बात सच है तो वैसे भी भारत में यह कोई हैरानी की बात नहीं हैं. क्योंकि भारत में कई ऐसे राजनेता हुए है जो जिन्दा रहते हुए हिन्दू नाम से चुनाव लड़ते रहे और मरने के बाद ईसाई रित्ति-रिवाज़ से जमीन में दफ़न हुए.