जैसा की हम सभी जानते है कि हिंदू धर्म में बजरंगबली और हनुमान जी को काफ़ी ही पूजा जाता है और देशभर में ही आपको हर मोहल्ले में हमें हनुमान जी का मंदिर देखने को मिल ही जाता होगा। भारत में तो बजरंगबली के प्रति लोगों की श्रद्धा और विश्वास को काफी ही देखने को मिलता है। और हम ये भी देख पाते है की देश में हनुमान जी के साथ साथ उनके पवित्र ‘गदे’ को भी बहुत पूजा जाता है।और इतना ही नहीं इसके साथ कुछ लोग तो इसे अपने घरों में भी सज़ा कर रखते हैं तो कुछ लोग छोटी गदा गले में भी धारण किया करते हैं।इस कहा जाता हैं कि इसे धारण करने से क्रोध, लालच, अहंकार और वासना पर पूरा नियंत्रण किया जा सकता है। प्राचीन भारत में गदा सिर्फ हथियार के रूप में ही नहीं, बल्कि संप्रभुता शासन का अधिकार और शासन करने की शक्ति का भी प्रतीक माना जाता था।
हनुमान जी का गदा –
दरअसल, पिछले कुछ समय से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी ही वायरल हो रही है। जिसमें की हमे अदालत में जज के टेबल पर ही हनुमान जी की गदा रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के साथ ये भी बताया जा रहा है की ये अदालत ‘हुकुमत-ए-पाकिस्तान’ की है । और इतना ही नही पाकिस्तान की अधिकतर अदालतों में ही हम जज की टेबल पर गदा रखा हुआ देख पाते है। केवल अदालतों पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की संसद पर भी स्पीकर के टेबल पर हमे हनुमान जी का गदा रखा हुआ दिख रहा है। भारत में लोग ये बात को जानकर गदगद हैं कि पाकिस्तान में भी हनुमान जी के गदे की इतनी ज्यादा मान्यता है।
अब सवाल यहा पर ये उठता है कि आख़िर पाकिस्तान की संसद और अदालतों की टेबल पर हनुमान जी का ‘गदा’ क्यों ही रखा हुआ है।बजरंगबली के इस गदा को रखने का क्या मतलब हो सकता है? चलिए अब हम मिलकर ही इसके पीछे की वजह को भी जान लेते हैं।
जैसा कि हम देख पाते हैं कि पाकिस्तान की संसद और अदालतों में स्पीकर और जज की टेबल पर ये हनुमान जी की गदा रखा जाता है, ये बात तो पूरी ही तरह से सच है। मगर हर तस्वीर के पीछे ही कोई न कोई बड़ा राज़ छुपा होता है। इस तस्वीर के पीछे भी कुछ इसी तरह की ही सच्चाई है। केवल पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनिया के लगभग ही सभी लोकतांत्रिक देशों में ही इसी तरह की गदा विधानसभा के अंदर में आपको देखने को मिल जायेगा। इसका रंग रूप और बनावट भी देश के हिसाब से ही अलग-अलग है। औऱ ख़ासकर ब्रिटेन के अधीन रह चुके कॉमनवेल्थ राष्ट्रों के सदन में भी सभापति की टेबल पर भी आपको गदा देखने को मिल जाता है।
क्या है इसके पीछे की सच्चाई?
दरअसल,पूरी बात ये है कि दुनिया के कई देशों और संसदो और अदालतों में स्पीकर और जज की टेबल पर इस गदा को रखने के पीछे एक ख़ास ही मकसद होता है। इसका मतलब ये है कि इंसान के क्रोध, लालच, अहंकार, वासना और किसी के प्रति भी लगाव और उसके पास शासन का अधिकार करने की शक्ति को रखता है। ये बात बिल्कुल ही सच है कि ये हनुमानजी की गदा ही नहीं, बल्कि Speaker’s Mace है।और ये एक ब्रिटिश परम्परा है। जैसा कि भारत में भी स्पीकर की टेबल पर हम इसे देखा सकते है।
आज़ादी से पहले ही भारत की संसद में स्पीकर की टेबल पर ऐसी एक ‘गदा’ रखा हुआ दिखा था, लेकिन आज़ादी के बाद में ही इसे हटा दिया गया। मगर आज भी देश की कुछ विधानसभाओं में ही स्पीकर की टेबल पर गदे को देखा जा सकता है।