बिहार के अंदर मुंगेर में सोमवार को रात 11.30 बजे दीन दयाल उपाध्याय चौक पर मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं! लेकिन अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि मुंगेर में दुर्गा भक्तों के ऊपर गोली चलाने का आदेश देने वाले एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है!
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि “मुंगेर में दुर्गा भक्तों को गोली मारने का आदेश देने वाली SP लिपि सिंह को सस्पेंड किया गया!”
https://twitter.com/ThePushpendra_/status/1321415424886497285
इससे पहले भी पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने टि्वटर हैंडल से इस मामले में कहते हुए ट्वीट किया था कि “नीतीश कुमार हिन्दुओं पर गोलियां चलवाये और हम हिन्दुओं से अपील करें कि बिहार चुनाव में हिन्दुओं JDU-BJP गठबंधन को वोट देना भाड़ में जाएं नीतीश और भाजपा हम हिंदुओं ने कोई ठेका नहीं ले रखा है, दोगले कहते हैं कि चारा चोर की सरकार आई तो जंगलराज आएगा,अभी वाली सरकर में भी जंगलराज ही है!”
https://twitter.com/ThePushpendra_/status/1321060650450235392
उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है! इस दौरान लोग मांग कर रहे हैं कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो ऐसे लोगों को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा!
देखिए सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया एक इस तरह से लोग अपनी प्रतिक्रिया इस मामले में दे रहे हैं-
सर चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो ऐसे सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा पहले मारो फिर स्पेंड कर दो ऐसे काम चलता है तो मैं भी मार डालूंगा किसी को मुझे भी सजा मत देना एनकाउंटर मत करना लाशें बिछा दूंगा दौड़ते पुलिस वालों की ऐसे म****** हरामि है कि बलात्कारियों की
— MAHAVEER SUWALKA (@mahaveerSuwalk) October 28, 2020
सस्पेंड करने से क्या हुई, उसका भी सीधा एनकाउंटर कर डालो।
किसके दबाव में ऐसा उसने फैसला लिया जिसके कारण करो उसका जीवन समाप्त।
करना ऐसा कोई हिम्मत दिखाएं, सनत सनातन को कभी ना सताए।— The Skin Doctor🩺MD Skin&VD)Consultant Dermatology (@dr_saaheb) October 28, 2020
बस उन पुलिसकर्मियों के नाम जानना चाहता हूं जिन्होंने दुर्गा विसर्जन पर इतनी क्रूरता से ताबड़तोड़ हमला किया।
लगता है यहीं कोई जेहादी बीज हो।
जयहिंद।— (Modi_ka_Parivar) (@Surendervarma10) October 28, 2020