OnePlus ने 20000 से कम कीमत पर लांच किये दो नए धांसू NORD फ़ोन्स

Oneplus Nord N10 5G and N100 with hole punch display: OnePlus ने Nord N सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Nord N10 5G और N100 को लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों फ़ोन्स में आपको होल पंच डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा. इस फ़ोन का डिज़ाइन कुछ ऐसा है की आपको OnePlus 8T को फील करने का मौका मिलेगा.

इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 90HZ डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो आपके मोबाइल में कंटेंट क्वालिटी के एक्सपीरियंस को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा. बात करें 5g की तो आपको OnePlus Nord N10 में 5G सपोर्ट और वहीं N100 में 4G LTE के साथ-साथ LCD पैनल देखने को मिलेगा. यह दोनों ही स्मार्टफोन्स Octa-core प्रोसेसर के साथ आपको स्टीरियो स्पीकर का भी मज़ा देंगे.

इन दोनों स्मार्टफ़ोन्स की कीमत की बात करें तो Nord N10 5G, 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32000 रूपए और Nord N100 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17300 बताई जा रही हैं. मोबाइल के रंगों की बात करें तो N10 5G मिडनाईट आइस और N100 में मिडनाईट फ्रॉस्ट शेड में आएगा.

OnePlus Nord N10 5G में आपको 6.49 इंच की फुल HD स्क्रीन देखने को मिलेगी. इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 690 5G Soc के साथ 6 GB RAM की भारी भरकम रैम भी देखने को मिलेगी. कैमरा की बात करें तो इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा. इस फ़ोन में आपको 4300mh की बैटरी के साथ 128 GB स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ा सकेंगे.

OnePlus Nord N100 की बात करें तो इसमें आपको 6.52 इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD डिस्प्ले देखने को मिलेगी. पावर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 460 soc प्रोसेसर के साथ 4 GB RAM मिलेगी. कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप और सामने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फ़ोन में आपको 5000mh की बैटरी के साथ 64 GB स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से और ज्यादा बढ़ा सकेंगे.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *