TIARA Research Report Who is the most trusted celebrity: बॉलीवुड में एक वक़्त ऐसा था जब राजेश खन्ना नाम के सितारे के आगे किसी की फिल्म नहीं चलती थी. राजेश खन्ना की फिल्म में काम करना सबसे बुरा माना जाता था क्योंकि सारी वाहवाही राजेश खन्ना लूट कर ले जाते थे. ऐसे में फिल्म आनंद में राजेश खन्ना को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन की हैसियत हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन आज सबके चहेते हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में एक्शन, फैमिली ड्रामा, रोमांटिक, बी ग्रेड, कॉमेडी, हॉरर और थ्रिलर हर प्रकार की फ़िल्में की हैं. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में इतनी हिट फ़िल्में दी हैं की आज आप उनकी हिट फिल्मों की संख्या को आसानी से गिन भी नहीं सकते.
इसके साथ ही अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) ने 27 अक्टूबर यानी मंगलवार को सेलेब्रिटीज पर ह्यूमन ब्रांडों के रूप में अपनी TIARA (Trust, Identify, Attractive, Respect, and Appeal) की रिपोर्ट को जारी कर दिया हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की इस रिपोर्ट को इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और मुंबई में IIHB के मुख्य संरक्षक डॉ. संदीप गोयल द्वारा तैयार किया गया हैं.
इस रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाता हैं की किस सेलेब्रटी का नाम सबसे ज्यादा विश्वसनीय ब्रांड के रूप में काम आता हैं. तो इस रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड हैं, जिनके ऊपर लोग आज भी भरोसा करते हुए किसी ब्रांड का सामान खरीदने को मान जाते हैं.
आपको बता देन की यह रिपोर्ट भले ही दो लोगों के द्वारा तैयार किया है लेकिन रिपोर्ट तैयार करने से पहले एक सर्वे करवाया गया था इस सर्वे को 23 शहरों में करवाया गया था जिसमे 60000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था. यह सर्वे दिल्ली सहित NCR, मुंबई (ठाणे सहित), चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, पुणे (पिंपरी और चिंचवाड़ सहित), जयपुर, लखनऊ, कानपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम, इंदौर, भोपाल, पटना, वडोदरा, गाजियाबाद, लुधियाना और आगरा में किया गया था.
इस सर्वे के अनुसार अमिताभ बच्चन के बाद अक्षय कुमार का नाम सामने आया हैं और महिलाओं में लोगों ने दीपिका पादुकोण सबसे विश्वसनीय महिला सेलिब्रिटी के रूप में चुना हैं. सबसे विश्वसनीय सेलिब्रिटी कपल के रूप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चुना गया और सबसे विवादास्पद सेलिब्रिटी के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया हैं.