इन पांच दक्षिण भारतीय फिल्मों को परिवार के साथ भूल कर ना देखें, बोल्ड सींस से है भरपूर

आजकल की फिल्मों को ज्यादा मसालेदार बनाने के चक्कर में फिल्मों में काफी बोल्ड सीन भर दिए जाते हैं मगर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसमें बोल्डनेस की हदें कलाकार पार कर जाते हैं और बता दें कि ओटीटी आने के बाद एडल्ट कंटेंट और बोल्ड सींस का बाजार फिल्मी दुनिया में बढ़ चुका है. मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी एडल्ट कॉन्टेंट मामले में ही फस गए हैं और साथ ही यह भी बता दें कि एडल्ट कंटेंट का चलन सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी देखा जाता है और दक्षिण की फिल्मों में बेहद अश्लील दृश्य भी दिखाए जाते हैं.

बता दें कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में मलयालम सिनेमा अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए जाना जाता है, मलयालम की कुछ फिल्में बेहद अश्लील भी होती है और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं दक्षिण भारतीय सिनेमा की पांच फिल्मों के बारे में:

1. रासलीला

फिल्म रासलीला 2012 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को रोमांटिक ड्रामा बताया गया था. बता दें कि इस फिल्म में खूब बोल्ड सीन भरे गए थे और इसके निर्देशक थे माजिद साहब. यह फिल्म 1975 की एक तमिल फिल्म का रीमिक्स था और उस फिल्म में नजर आए थे कमल हसन और जयसुधा. इस फिल्म में दर्शम और प्रतिष्ठा लीड रोल में नजर आए थे.

2. रथिनिर्वेदम

यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और अपने कंटेंट जो कि बेहद एडल्ट कंटेंट थे उसके वजह से सुर्खियों में बनी रही थी. इस फिल्म में अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं स्वेता मैनन और उनके साथ अभिनेता के रूप में थे श्रीजीत विजय. बता दें कि श्वेता अपने बोल्ड लुक के वजह से बॉलीवुड में भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है और उनको फिल्म इश्क के गाने में देखा गया है जिसके बोल हैं हमको तुमसे प्यार है. बता दें कि श्वेता सलमान खान की फिल्म बंधन में जैकी श्रॉफ के ऑपोजिट काम कर चुकी हैं और उन्हें मलयालम में होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा जा चुका है. बता दें कि फिल्म रथिनिर्वेदम को राजीव कुमार ने डायरेक्ट किया था और या फिल्म पदमाराजन जी के उपन्यास रथिनिर्वेदम पर आधारित है.

3. कायम

यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में भी लीड अभिनेत्री के रूप में नजर आई थी स्वेता मैनन. बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अनिल नायर ने और फिल्म में श्वेता के साथ नजर आए थे मनोज जयन और बाला. यह फिल्म काफी दिनों तक सुर्खियों में बनी रही थी और दिलचस्प बात यह है कि श्वेता मेनन ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर पर केस कर दिया था. बता दें कि इस फिल्म के फोटोस को यौन शक्तियों को अधिक बढ़ाने के लिए बनाई गई गोलियों के विज्ञापन के लिए भी प्रयोग किया जा चुका है, और इन तस्वीरों को श्वेता से पूछे बिना विज्ञापन के लिए दे दिया गया था जिसके वजह से श्वेता नाराज थी और उन्होंने प्रोड्यूसर पर केस कर दिया था.

4. अयाल

यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और फिल्म में नजर आए थे लाल, लीना और लक्ष्मी शर्मा जैसे स्टार्स. इस फिल्म का निर्देशन किया था सुरेश उन्नाथन और इस फिल्म में भी काफी बोल्ड सीन देखे गए थे परंतु इस फिल्म को काफी सफलता प्राप्त हुई थी और लाल को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था.

5. चटकारी

यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इस रोमांटिक मलयालम फिल्म को बताया गया कि या बोल्डनेस के मामले में किसी फिल्म से पीछे नहीं थी. इस फिल्म का निर्देशन किया था संतोष सेतु माधवन ने और अभिनेत्री शामना कासिम ने अपने बोल्ड सीन से लोगों के होश उड़ा दिए थे.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *