कंगना रनौत जो की बॉलीवुड एक्टर है। उनके और शिवसेना के बीच जो जुबानी जंग थी वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ टाइम से कंगना रनौत और महाराष्ट्र की सरकार के बीच तनातनी चल रही है। अब फिर से सीएम उद्धव ठाकरे ने बिना किसी का नाम लिए कंगना रनौत पर हमला बोला दिया है तो कंगना रनौत भी कुछ कम नहीं है उन्होंने भी उन पर पलटवार किया है। उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत के बयानों को नमक हरामी बताया है उसके बाद उनको जवाब देते हुए कंगना रनौत ने भी ट्वीट करके उद्धव ठाकरे को चेताया है।
वैसे तो एक दिन पहले ही रविवार को दशहरा रैली को सम्बोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने ये बोला था कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस और उनके परिवार यहां तक कि आदित्य ठाकरे पर काफी ज्यादा कीचड़ भी उछाला गया है। उन्होंने उस सम्बोधन में कंगना के ट्वीट का भी जवाब दिया है। जिसमे उन्होंने पीओके से मुंबई की तुलना की हुई है। उसके बाद उद्धव ठाकरे ने ये भी बोला, ‘कि मुंबई पीओके की तरह ही है। क्योकि ये सभी लोग मुंबई में काम करने आते है और फिर शहर का नाम भी खराब करते है इसी को नमक हरामी बोलते है।’
उसके बाद उद्धव ठाकरे ने ये भी बोला, ‘कि उन्होंने एक ऐसी कहानी बनाई है जैसे मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एक ड्रग हैवान है और यहां पर सब ड्रग अडिक्ट है। अब मुंबई और महाराष्ट्र की जो भी बेइज्जती करेगा उस पर सख्त करवाई की जायगी। उद्धव ठाकरे से पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने भी अपने एक बयान में कंगना रनौत को हरामखोर बोला था। उसके बाद कंगना रनौत ने भी इसका जवाब सोमवार को ट्वीट करके पलटवार किया है उस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय की होती है वैसे ही मुंबई जो मौके देती है वो हम सभी से संबंधित है। ये दोनों ही मेरे घर है। उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमे बाटने की कोशिश मत कीजिये। आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन है।’
Just how beauty of Himalayas belongs to every Indian, opportunities that Mumbai offers too belongs to each one of us, both are my homes, Uddhav Thackeray don’t you dare to snatch our democratic rights and divide us, your filthy speeches are a vulgar display of your incompetence..
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) October 26, 2020
कंगना रनौत ने अपने एक और ट्वीट में ये भी बोला है, ‘कि राउत ने मुझे हरामखोर बोला था और अब उद्धव ठाकरे ने मुझे नमक हराम बोला अब उनका दावा है कि अगर मुझे मुंबई में जगह नहीं मिलेगी तो मुझे अपने राज्य में खाना भी नहीं मिलेगा। शर्म आनी चाहिए, मैं आपके बेटे की उम्र की हूँ और आप एक सेल्फ मेड सिंगल महिला से कैसे बात कर रहे है आपको तो बोलने तक की तमीज नहीं है और आप चीफ मिनिस्टर नेपोटिज्म का सबसे ज्यादा खराब प्रोडक्ट है।’
सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर संगीन आरोप लगाती रही है। उसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से भी की थी और ये भी बोला था कि मुंबई में उन्हें डर लगता है। इसके बाद शिवसेना ने भी कंगन रनौत की बहुत तीखी आलोचना की थी। इस बीच मुंबई में कई सारी याचिकाओं के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह और साम्प्रदायिकता फैलाने का मामला भी दर्ज़ किया है। मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को पूछताछ के लिए भी समन भेजा है।