‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, ‘किंग खान’ और किंग ऑफ़ रोमांस’ जैसे कई नामों से लोगों के ज़हन और दिमाग में कैद रहने वाले अभिनेता शाहरुख खान का आज जन्मदिन (Shahrukh Khan Birthday) है. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान आज 56 साल के हो गए हैं. छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज सिनेमा जगत के एक मज़बूत स्तंभ बन गए हैं. लॉस एंजिलेस टाइम्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है.
आज हम आपको उनकी संपत्ति और लाइफस्टाइल (Shahrukh Khan Net Worth 2021) के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में शाहरुख खान के पास 5100 करोड़ की कुल संपत्ति है. उनका नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर के करीब बताया गया है. किंग खान (Shahrukh Khan Monthly Income) एक महीने में 12 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा लेते हैं और सालभर में उनकी कमाई 240 करोड़ रुपये के आस पास होती है.
शाहरुख़ खान को लैविश लाइफस्टाइल की आदत है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि वो एक फिल्म के लिए 40-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ब्रांड्स प्रमोशन के लिए भी वो मोटी रकम वसूलते हैं. एक सफल अभिनेता के साथ साथ शाहरुख एक सफल बिजनेस मैन भी हैं. Red Chillies Entertainment, Dreamz Unlimited जैसी उनकी प्रोडक्शन कम्पनीज भी हैं. आईपीएल में भी उनकी टीम है. आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Cars Collection) महंगी और रॉयल गाड़ियों के बहुत शौक़ीन हैं. उनके पास Bugatti Veyron, BMW 7Series Car, BMW 6 Series, Mitsubishi pajero, Audi A6, Land Cruiser, Rolls Royce Drophead Coupé जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
यही नहीं किंग खान का घर भी किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. मुंबई के बांद्रा में वो अपने घर ‘मन्नत’ में रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर की कीमत 200 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही शाहरुख खान के पास दुबई में भी आलीशान विला है जिसकी खूबसूरती देखने लायक है.