बॉलीवुड के ‘महानायक’ कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का परिवार आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. दरअसल, बच्चन परिवार का हर सदस्य बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा है, ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे आजकल मीडिया में हो रहे हैं. कभी उनके बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर चर्चा होती थी तो कभी उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियों में आ जाती हैं. वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन फिर भी वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. हम आपको बता दें कि श्वेता नंदा अक्सर अपने माता पिता के साथ ही दिखाई देती हैं. अपने परिवार के साथ हमेशा ऐसे ही स्पॉट होना और ज्यादातर समय माता-पिता के साथ जलसा में देखा जाना कई लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों को करने के लिए अवसर प्रदान कर देता है. सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स भी नजर आ रहे हैं, जो यहां तक सवाल उठाते हैं कि श्वेता ससुराल से दूर मायके में क्यों आती है? वहीं कुछ लोग यह कहने से भी नहीं हिचकिचाते हैं कि श्वेता हमेशा पति की जगह अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं.
हम आपको बता दें कि इसी कड़ी में कुछ लोगों ने यह भी कयास लगाया कि अमिताभ की लाडली को ससुराल और पति का साथ नहीं मिलता इसलिए वह दूर रहती हैं, जबकि हकीकत कुछ और है. यह ऐसी स्थिति है कि कई महिलाएं खुद को रिलेट कर सकेंगी और श्वेता की स्थिति को समझ सकेंगी. ये तो सभी जानते हैं कि श्वेता बच्चन ने कम उम्र में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी कर ली थी. इसके पीछे की वजह जया बच्चन की जल्दबाजी और श्वेता की शादी से पहले की गई गलती बताई जा रही है. वैसे भी श्वेता ने शादी के बाद कई सालों तक परिवार को संभाला लेकिन बाद में अपनी एक अलग पहचान बनाई. इस बीच कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि श्वेता अपने पति और ससुराल वालों के अलावा बच्चन परिवार के साथ रहती हैं. जिसकी वजह यह है कि श्वेता को अक्सर पार्टी या फंक्शन में अपने ससुराल वालों से ज्यादा मायके वालों के साथ स्पॉट किया जाता है.
आपको बताते चलें कि श्वेता के पति निखिल एस्कॉर्ट ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. ऐसे में अब निखिल अपने कंस्ट्रक्शन बिजनेस को पूरी तरह से संभालते हैं. साल 2018 में उनकी कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया था. निखिल फिलहाल कंपनी के मैनेजिंग एडिटर हैं. श्वेता के पति के पास करोड़ों की संपत्ति और अरबों का कारोबार है, लेकिन इसके बावजूद श्वेता अभी भी अपने पति की कमाई पर निर्भर नहीं है. श्वेता ने शादी के करीब 10 साल बाद अपना करियर खुद बनाया. हम आपको बता दें कि वह पैसे के लिए न तो पिता पर निर्भर है और न ही पति पर. श्वेता सीएनएन आईबीएन की नागरिक पत्रकार हैं, एवं वह पेशे से एक राइटर और फैशन डिजाइनर भी हैं.