राहुल गांधी अक्सर ऐसे ब्यान देते हैं, जिससे लोग कपिल शर्मा के शो से ज्यादा मनोरंजन कर पाते हैं. दरअसल एक बार फिर राहुल गांधी ने ऐसा ही एक ब्यान देते हुए कहा है की चीनी सेना भारत में 1200 किलोमीटर तक घुस चुकी हैं. दरअसल अगर आप गणित में कमजोर हैं तो आपको बता दें अगर चीनी सेना 1200 किलोमीटर तक घुस जाए तो लद्दाख से मुंबई तक के शहर चीन के कब्ज़े में आ जायेंगे.
अगर आपको यकीन नहीं हैं तो आप खुद जाकर राहुल गाँधी का वह भाषण सुन सकते हैं जिसमें वह कह रहें हैं की, “भाइयों और बहनों 1200 किलोमीटर हिन्दुस्तान की जमीन चीन ने ली हैं, चीन की सेना हिंदुस्तान के अंदर हैं.” यह आपके ऊपर है की आप इस ब्यान हास्यपद रूप में देखते हैं या फिर सेना के अपमान के रूप में.
आपको याद होगा गालवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच एक झड़प हुई थी. इस झड़प में 80-100 चीन के सैनिक मारे गए थे और कुछ भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. ऐसे में उन जवानों में अपने देश की एक-एक जमीन के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. लेकिन फिर भी राहुल गाँधी कहते हैं की चीन की सेना भारत में कब्ज़ा किये बैठी हैं.
चीन से गुप्त मीटिंग करने वाले राहुल गाँधी आज चीन की सेना का मनोबल बढ़ा रहें हैं, वहीँ भारतीय सेना जो 1962 के कब्ज़े वाली चोटियां भी चीन से वापिस ले रही हैं और राहुल गाँधी भारतीय सेना की तारीफ करने की बजाए यह कह रही है की भारतीय सेना ने चीन को भारत में घुसने दिया?
राहुल गाँधी ने कुछ दिन पहले ब्यान दिया था की अगर केंद्र में हमारी सरकार होती तो हम 15 मिनट में चीन को भारतीय सीमा से बाहर फेंक देते. जबकि 10 साल तक जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो इनके रक्षा मंत्री कहते थे की हमारे पास इतने पैसे भी नहीं हैं की भारतीय सेना के लिए एक बन्दूक खरीद सकें. वो बात अलग हैं की भारत के पास इतने पैसे थे की कॉमन वेल्थ गेम्स में 2 लाख करोड़ और इसी तरह के अन्य घोटाले किए जा सके.