Saif Ali Khan Pataudi Palace: बॉलीवुड (Bollywood) के नवाब खान यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पुश्तैनी पैलेस यानी पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. दरअसल कोरोना की वजह से सैफ अली खान और उनका परिवार पटौदी पैलेस में जाकर शिफ्ट हो गए थे. वहां उन्होंने काफी वक़्त गुजारा और तैमूर अली खान के खेलने की कुछ तस्वीरें भी ली.
अब वह अपने मुंबई वाले घर में वापिस आ चुके हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के चलते कुछ सवाल भी खड़े हो गए हैं. ऐसे में लोगों के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल हैं की क्या सैफ अली खान अब अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस में रहेंगे? क्या वह पटौदी पैलेस में रहने के लिए मुंबई छोड़ देंगे? क्या उन्होंने इस पटौदी पैलेस (Saif Ali Khan Pataudi Palace) को 800 करोड़ में खरीद लिया हैं?
ऐसे में मीडिया ने भी सैफ अली खान से कुछ सवाल पूछ डाले और सैफ अली खान ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा की, “ये बुरा आइडिया नहीं है. ऐसा कर लाइफ को काफी एन्जॉय किया जा सकता है. मैं स्विम कर पाउंगा, खाना पका पाउंगा, किताब पढूंगा, परिवार के करीब रहूँगा, ऐसे में मेरी लाइफ बेहतरीन रहेगी. बस इस पैलेस के आस-पास अच्छे स्कूलों की जरूरत है.”
पैलेस के खरीदने को लेकर उन्होंने कहा की यह पैलेस कभी सरकार ने अपने कब्ज़े में लिया ही नहीं था. शत्रु एक्ट के तहत भले ही हमारे इस पैलेस का नाम आया था लेकिन कुछ कागज़ी कार्यवाही के पूरा करने के बाद हमने इस पैलेस के मसले को सुलझा लिया था. यह पैलेस 10 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इस पैलेस में 800 कमरे मजूद हैं.
पैलेस देखने में काफी खूबसूरत है और सैफ अली खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अदाकार हैं जिनके पास अपना एक इतना बड़ा पैलेस मजूद हैं. इसीलिए सैफ अली खान को कुछ लोग नवाब खान भी कहते हैं. दरअसल उनका लाइफस्टाइल ही इतना लैविश है की आज भले ही भारत में राजा और राजकुमार जैसे शब्दों के मायने ना हो लेकिन सैफ अली खान का लाइफस्टाइल आज भी राजकुमार वाला ही हैं.