बिहार चुनाव में बीजेपी के सबसे चर्चित नेता योगी आदित्यनाथ के बयानों से साफ़ हो गया हैं की बीजेपी बिहार चुनाव सीमा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ने वाली हैं. शायद यही कारण हैं की, उन्होंने बिहार के रोहतास जिले के काराकट विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में यह ब्यान दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा की, “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी अब कश्मीर में आकर जवानों पर हमला नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह हमला करेगा तो भारत के जवान पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे. अब जेनयू में कोई यह नहीं कह सकता है भारत तेरे टुकड़े होंगे. अब पूरे भारत में मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ एक ही नारा लग रहा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ की नारा है एक भारत श्रेष्ठ भारत.”
योगी आदित्यनाथ जी का नाम बिहार चुनावों में बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल हैं. पहले चरण में योगी आदित्यनाथ जी की कुल 18 रैलियां होंगी. जिनमे से आज उन्होंने अपनी तीन रैलियां समाप्त कर दी हैं. बिहार में NDA गठबंधन के साथ बीजेपी चुनावों में उतरी हैं इसलिए भाजपा, जद (यू), वीआईपी और एचएएम क्रमशः 110, 115, 11 और 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
NDA की तरफ से मुख्यमंत्री उमीदवार का चेहरा नितीश कुमार ही रहेंगे. जबकि LJP, Congress, RJD और कुछ अन्य दल महागठबंधन बनाने में नाकामयाब रहे और अब अकेले-अकेले ही चुनावों में एक दूसरे का वोट काटने के लिए अग्रसर हैं. हालाँकि LJP का दावा है की, अगर LJP और BJP के पास इतनी सीटें आ जाती हैं की बिहार में सरकार बन सके तो बिहार में हम BJP को अपना समर्थन देते हुए उनका मुख्यमंत्री बनाएंगे.
BJP ने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के इस बयान का खंडन करते हुए कहा है की, हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं हैं. LJP सिर्फ वोट काटने का काम कर रही हैं. LJP न तो पहले ज्यादा सीटें जीती थी और न ही अब ज्यादा सीटें जीतेगी. ऐसे में चिराग का यह बयान की हम बीजेपी से मिलकर सरकार बनाएंगे उसका सवाल ही पैदा नहीं होता.