Parambir Singh Salman Khan Bandra Hit Run Case: 2002 में हिट एंड रन वाले मामले में 2012 को नवंबर में सलमान खान को सम्मन भेजा जाना था. लेकिन बताया गया की सलमान खान शहर में मजूद नहीं हैं. इसलिए सम्मन नवंबर नहीं बल्कि दिसंबर में भेजा गया. अब इतने सालों बाद एक नए खुलासे में पता चला हैं की सलमान खान मुंबई में ही मजूद थे और वो भी मुंबई के माजूदा IG परमबीर सिंह के साथ.
मिड डे में छपी खबर के अनुसार सलमान खान और परमबीर सिंह सनी दीवान और उनकी पत्नी अनू दीवान की क्रिसमस पार्टी कर रहे थे और पुलिस ने अदालत में बयान दिया था की सलमान अभी शहर में मजूद नहीं है. इसलिए अभी सम्मन नहीं भेजा सकता. यही नहीं यह क्रिसमिस पार्टी सुबह 7 बजे तक चली थी.
आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन इस पार्टी में महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रीती और परिणिति भी इस पार्टी में मजूद थी. एक पुलिस अधिकारी ने मिड डे को यह जानकारी उसकी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताई हैं. उसका कहना था की, उस पार्टी में कई बड़े पुलिस अधिकारी और कुछ राजनेता मजूद थे.
28 सितंबर 2002 को सलमान खान ने शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाडी चढ़ा दी थी. उनमे से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मजूद लोगों ने बयान दिया की ड्राइवर सीट पर सलमान खान बैठे थे. लेकिन पुलिस ने ऐसी कार्यवाही की जिससे कोर्ट कई सालों बाद भी यह सुनिश्चित नहीं कर सकी की ड्राइवर सीट पर कौन बैठा था.
क्योंकि पुलिस का कहना था की गाडी में तीन लोग थे. सलमान खान ड्राइवर की साथ वाली सीट पर बैठे थे. सलमान का ड्राइवर गाड़ी में पीछे सलमान के दोस्त के साथ बैठा था जिससे जाहिर है की सलमान का दोस्त भी पीछे बैठा था. तो गाड़ी चला कौन रहा था पुलिस को पता नहीं चला. बयान और सबूतों की कमी के आधार पर किसी को भी सज़ा नहीं हुई और कोर्ट ने मुंबई पुलिस को फटकार लगाई.