आपने देखा होगा की देश के तमाम मुद्दों पर या फिर बॉलीवुड के कुछ मुद्दों पर अक्सर अमिताभ बच्चन चुप रहते हैं. उनकी तरफ से न तो सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया आती हैं और न ही मीडिया से जुड़ा कोई सदस्य उनसे ऐसे मुद्दों से जुड़ा सवाल पूछता हैं. जिसका जवाब उन्हें देना पड़े.
तो आखिर ऐसा क्या कारण है की पैनामा पेपर लीक्स में भी अमिताभ बच्चन के परिवार के कुछ सदस्यों का नाम आने के बावजूद उनके परिवार को लोग बहुत ही सतिकार और इज्जत के साथ देखते हैं. अगर बात करें हम श्वेता की तो वह आपने माँ बाप के घर पिछले कई सालों से रह रही हैं. बहुत ही गुप्त सूत्रों से पता चला है की श्वेता बच्चन और निखिल नंदा का तलाक़ हो चूका हैं.
लेकिन बच्चन परिवार का मीडिया मैनेजमेंट इतना अच्छा हैं की आज तक यह खबर बाहर नहीं निकली. आपको शायद पता न हों लेकिन जया बच्चन के दबाव में मात्र 21 साल की उम्र में ही श्वेता बच्चन को निखिल नंदा के साथ शादी करनी पड़ी थी. जबकि श्वेता बच्चन शुरू से ही इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थी, नतीजा शादी ज्यादा साल नहीं चल सकी.
2003 में अमिताभ की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब थी. इसलिए उन्होंने राजेश खन्ना के तर्ज़ पर B Grade फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया और उन्होंने “BOOM” नाम की एक B Grade Film में काम किया. अगर हम बात करें श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तो इन दोनों को आपने सार्वजानिक स्थानों में एक साथ बहुत कम मौकों पर देखा होगा.
दरअसल जया बच्चन चाहती थी की अभिषेक की शादी रानी मुखर्जी के साथ हो और श्वेता बच्चन चाहती थी की अभिषेक की शादी उनकी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा से हो जो की पहले अभिषेक की प्रेमिका भी रह चुकी थी. खैर अंत में अभिषेक की शादी ऐश्वर्या के साथ हो गयी. ऐश्वर्या ने फिर जब जब फिल्मों में वापसी करने की कोशिश की जया बच्चन की नाराज़गी की ख़बरें मीडिया से छुपी नहीं.
वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की नाती की तो वह भी छोटी उम्र में ही शाहरुख़ खान के बेटे को डेट करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में सुर्खियां बटौर चुकी हैं. जया बच्चन को यह बिलकुल भी मंजूर नहीं था अंत में उसने भी फिर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से रिश्ते तोड़ कर मिज़ेन जाफरी के साथ सगाई रचा ली.