मल्लिका शेरावत एक ऐसा चमकता हुआ सितारा थी, जो बॉलीवुड में आइटम सांग से लेकर फिल्मों में रोमांटिक रोल प्ले करने के लिए जानी जाती थी. हिमेश के साथ उनकी जोड़ी खूब पर्दे पर नज़र आती थी. लेकिन 2010 के बाद से ही बड़े पर्दे पर से मल्लिका शेरावत का चेहरा नज़र आना बंद हो गया था. इक्का-दुक्का फिल्मों में काम तो मिला लेकिन अब यह साफ़ था की डायरेक्टर्स मल्लिका को काम नहीं देना चाहते थे.
मल्लिका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया की शुरुआत में वह फिल्म में हॉट सीन के लिए तैयार हो जाती थी. अगर फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार हेरोइन के किरदार को जिस्म की नुमाइश करनी है तो मैं उसके लिए भी तैयार रहती थी.
मल्लिका कहती हैं की, फिर एक दिन मुझे लगा की मुझे ऐसी फ़िल्में नहीं करनी चाहिए. मैं अपनी पहचान सिर्फ हॉट एंड बोल्ड सीन्स करते हुए नहीं बनाना चाहती थी तो मैंने ऐसी फिल्मों में काम करने को मना करना शुरू कर दिया. जिसमें ऐसे सीन होते थे. लेकिन मुझे सिर्फ ऐसी फ़िल्में ही ऑफर होती थी, जिनमें ऐसे सीन हों. डायरेक्टर्स को लगता था की, लोगों में मेरी जो पहचान है अगर उसके इलावा मैं कोई किरदार निभाती हूँ तो फिल्म नहीं चल सकती.
मल्लिका ने कहा की, मुझे शुरुआत में ही मिक्स फ़िल्में करनी चाहिए थी. लेकिन मैंने अपने करियर की शुरुआत में सिर्फ बोल्ड एंड हॉट सीन वाली फिल्मों में काम किया. नतीजा यह है की अब इस उम्र के पढ़ाव में मैं बॉलीवुड में वापसी की उम्मीद ही छोड़ चुकी हूँ. मल्लिका ने कहा की, मैं अपना कल बदल तो नहीं सकती, बस यह है की मैंने अपने करियर के 5-7 साल जो भी बॉलीवुड में बिताये हैं. वो मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं थे, लोगों ने मुझे खूब प्यार और सम्मान दिया हैं.
वैसे भी देखा जाये तो उस वक़्त जो काम मल्लिका ने किया है और एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. वैसी फ़िल्में और काम आज के वक़्त में कोई हेरोइन नहीं कर पाती.