पेरिस हमले में एक शिक्षक का गला काटे जाने पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. आपको बता दें की इस शिक्षक ने अपने छात्रों को पैगंबर मोहम्मद के वह कार्टून दिखाए थे, जिन कार्टूनो को फ्रेंच पत्रिका शार्ली एब्दो ने बनाया था. फ्रेंच पत्रिका शार्ली एब्दो द्वारा यह कार्टून बनाये जाने के बाद उनके ऑफिस में हमला हुआ था और 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
कार्टून देखने के बाद एक विद्यार्थी की धार्मिक भावनाये आहत हो गयी और उसने भी शिक्षक को मारने का निश्चय कर लिया. नतीजा शिक्षक का चाकू से गला काट दिया गया. हालाँकि बाद में पुलिस ने उस विद्यार्थी को एनकाउंटर में मार गिराया. इसपर स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की, “मैं इस घटना के बारे में सुनकर हैरान हूं, मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं.”
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर हत्या की खबर को ट्वीट करते हुए साथ में लिखा की, “भयानक, लोग किस तरह राक्षस बनकर यह सारे काम बर्बरता से कर रहे हैं. इसे जानकर हैरान और स्पीचलेस हूं. आप लोग याद रखें, अगर आप सोचते हैं कि आपके भगवान आपको अपने नाम पर मारना चाहे तो आप खुद से शुरुआत करें. #parisbeheading”
आपको बता दें की वह अकेला ही दोषी नहीं था जो मरा था. दरअसल पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनपर हत्या का प्लान बनाने का दोष हैं. अगर आप इस घटना को गौर से देखते हैं तो आपको याद आएगा कमलेश तिवारी जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टिप्पणी की थी.
इस टिप्पणी की वजह से वह जेल भी गए, लेकिन कुछ लोगों को उनकी सज़ा कम लगी और उन्होंने कमलेश के साथ हिन्दू आईडी बनाकर दोस्ती की और उनकी पार्टी को ज्वाइन कर लिया. जिसके बाद एक रोज़ कमलेश तिवारी से वह उनके ऑफिस भगवा कपडे पहनकर मिलने पहुंचे और ऑफिस में ही गोली मारकर गला काट दिया.