Swara Bhaskar Tweet: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से निकल कर दो चार फिल्में करने के बाद सोशल मीडिया पर आए दिन हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब यह बता रही है कि मुस्लिम मर्द ज्यादा बढ़िया तरीके से प्यार करते हैं और संघियों से बढ़िया से नहीं हो पाता! सवरा भासकर हिंदुओं के ऊपर निशाना साधते हुए लव जिहाद का समर्थन करती है और कहती है कि संघी हमे मुस्लिम मर्दों के पास नहीं जाने देना चाहते क्यूंकि मुस्लिम मर्द बढ़िया से प्यार करते है और संघियों से तो बढ़िया से नहीं हो पाता!
यह वही स्वरा भास्कर है जो जेएनयू में जाकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही थी! जवाहरलाल यूनिवर्सिटी जाकर भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले गिरोह के समर्थन में खड़ी थी! और आज बता रही हैं कि मुस्लिम मर्द बढ़िया से प्यार करते है और संघियों से तो बढ़िया से नहीं हो पाता!
Wait.. so basically Sanghis don’t want us to get with Muslim men because they know they are better lovers?!?!?!? 🤣🤣🤣🤣 यार थोड़ा तो भरोसा रखो अपनी भी skills पर.. oh sorry.. आपसे तो ये भी नहीं हो पाता!!!!! #इनसेनाहोपाएगा #SanghiShittyLovers https://t.co/F1XT96LUJ9
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 15, 2020